Hisar Syahdwa nahar me mila mahila ka shav
Hisar News : हिसार जिले के गांव से स्याहड़वा पंप हाउस के पास एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को बाहर निकाल कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के काफी प्रयासों के बावजूद भी मृतक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
हिसार पुलिस को सूचना मिली थी कि स्याहड़वा पंप हाउस के पास नहर में एक महिला का शव मिला है। इसकी सूचना मिलते ही मंगाली चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और नहर से मृतका का के शव को बाहर निकाल।

मृतका का शव काफी दिनों तक पानी में रहने के कारण उसके हाथ और पांव की चमड़ी गल चुकी है और शरीर फुला हुआ है। पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग भी पंप हाउस पर पहुंच गए लेकिन काफी लोगों से पहचान करवाने के बावजूद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई।
Hisar police ने नहर में मिले महिला के शव की सूचना अन्य पुलिस थानों के साथ-साथ आसपास के गांव में दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस के मुताबिक उसे मृतक महिला ने अपने नाक में नथली पहनी हुई है और उसके बांए हाथ पर अंगूठे के पास ओम लिखा हुआ है।
आजाद नगर police station Hisar के साथ-साथ अन्य पुलिस थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामले खंगालने में लगी हुई है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि अगर कोई इससे संबंधित महिला को पहचानता है तो वह हिसार सिविल अस्पताल के साथ-साथ आजाद नगर पुलिस थाना और मंगाली पुलिस चौकी में संपर्क कर सकता है।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

