आप के प्रदेशाध्यक्ष ने हकृवि छात्रों के धरने को दिया समर्थन, सरकार को दी चेतावनी
Hisar News : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शनिवार को ( HAU Hisar student protest कर रहे छात्रों को आप पार्टी की तरफ से अपना समर्थन देते हुए चेतावनी दी कि यदि तुरंत प्रभाव से कुलपति को बर्खास्त नहीं किया गया तो उनकी पार्टी से सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन चलाएगी। उनके साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर लोहान, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोरखी भी उपस्थित थे।
If HAU Hisar Vice Chancellor is not dismissed then agitation will start from the road to the parliament
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां HAU Hisar के विद्यार्थी यह शिक्षा ले रहे हैं कि कर्ज में डूबे किसान की खेती को कैसे उन्नत किया जाए। दाखिले के समय में वादा किया गया कि यह छात्रवृत्ति मिलेगी। उसमें कटौती की गई तो विद्यार्थियों ने HAU VC से मुलाकात की तो उन पर लाठियों से सिर पर हमले किए गए। इसके लिए कुलपति तुरंत प्रभाव से बर्खास्त होना चाहिए। जिन्होंने छात्रों के सिर पर लाठी मारी है, उस पर हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस बारे में राज्यपाल को एक मेमोरेंडम भेजा है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इतने दिनों के बाद हरियाणा सरकार कुंभकरणी नींद से जगी और एक कमेटी बनाई। कमेटी के सदस्यों को आगाह करना चाहता हूं कि आज इन विद्यार्थियों की आवाज को सिर्फ हिसार व हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा देश देख रहा है। यदि कोई न्यायोचित कदम नहीं उठाया गया और कुलपति को बर्खास्त नहीं किया गया, आरोपियों पर उचित धाराएं नहीं लगाई तो इस संघर्ष को सड़क से लेकर संसद तक चलाएंगे।
उन्होंने कहा कि कुलपति की शत प्रतिशत पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट होती है, ऐसी क्या मजबूरी है कि सरकार इसको बचा रही है। उन्होंने कहा कि 24 जून की छात्र न्याय महापंचायत में आप आदमी पार्टी शामिल होगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.