Hisar Bus Stand Parking में वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला
Hisar News : हिसार बस अड्डा वाहन पार्किंग (Hisar bus stand parking ) में कुछ असमाजिक तत्व अवैध तरीके से वाहन खड़े करवा कर पैसे वसूल (Illegal collection ) रहे हैं। जबकि वाहन पार्किंग के ठेके को करीब तीन माह में ही ठेकेदार ने छोड़ दिया है। ठेकेदार ने 30 जून के बाद ठेका छोड़ने के लिए पत्र दिया था। ऐसे में रोडवेज अधिकारियों ने पार्किंग में बैठे लोगों को वहां से निकालकर ताला लगा दिया है। अब दोबारा से वाहन पार्किंग का ठेका होगा। इसके लिए जल्द ही नीलामी का आयोजन होगा।
गौरतलब है कि बस अड्डा पर स्थित वाहन पार्किंग के ठेके की नीलामी का करीब तीन माह पहले आयोजन किया गया था। उस दौरान एक ठेकेदार ने इसे तीन साल के लिए पार्किंग को कांट्रेक्ट पर लिया था। लेकिन कांट्रेक्टर ने इसे निजी कारण बताकर तीन माह बाद ही छोड़ दिया है। वाहन पार्किंग के ठेके का प्रतिमाह तीन लाख रुपये जीएसटी के साथ किराया देना होता था। इसमें शुरूआत में तीन माह का एडवांस लिया जाता है।बस अड्डा पर स्थित पार्किंग में प्रतिदिन करीब 500 वाहन आते है। पार्किंग के साथ-साथ पूछताछ केंद्र के बाहर खड़े होने वाले वाहनों की भी पर्चियां ठेकेदार के कर्मियों की ओर से काटी जाती थी।
बस अड्डा पर स्थित पार्किंग ठेका छुड़वाया था, हालांकि निजी कारणों से उन्होंने ठेका छोड़ दिया है। ठेके को बोली पर दोबारा नीलामी पर दिया जाएगा। पार्किंग में बैठे लोगों को वहां से हटाकर ताला लगवा दिया गया है।
पटेल सिंह, बस अड्डा इंचार्ज, रोडवेज डिपो, हिसार
Illegal collection in Hisar bus stand parking
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













