Sonipat News Today : हरियाणा के सोनीपत में इनेलो युवा जिला अध्यक्ष की बर्बरता पूर्वक हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवा नेता के पास 15 लाख रुपए बताए जा रहे हैं वहीं उसके शव को दिल्ली फार्म हाउस में जलाने का प्रयास करने की बात भी सामने आई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवा नेता की हत्या पैसों को लेकर की गई है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।
INLD leader Murder in Sonipat news today

मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक राई विधानसभा सीट से इनेलो के युवा नेता भूपेंद्र दहिया 1 जनवरी की दोपहर को घर से करीब 10 लाख रुपए किसी को देने के लिए निकले थे। उन्होंने बैंक से भी करीब 4-5 लाख रुपए निकलवाए थे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने किसी को 15 लाख रुपए देने थे इसलिए उसके पास 14-15 लाख रुपए नगद थे।
परिजनों का कहना है कि भूपेंद्र दहिया की किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं थी और ना ही उनका किसी से कोई झगड़ा हुआ। घटनास्थल की स्थिति देखने से पता चलता है कि उनकी हत्या पैसों को लेकर की गई है वहीं दिल्ली के फार्म हाउस पर उनका सोने का कड़ा, मोबाइल फोन और कुछ 500-500 के नोट जले हुए पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।
परिजनों का कहना है कि भूपेंद्र घर से निकलते समय पैसे लेकर अपने कार्यालय में गए थे। बताया जा रहा है कि देर शाम फिर से इनेलो नेता भूपेंद्र दहिया अपने रामपुर बॉर्डर स्थित कार्यालय में पहुंचे लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनके फोन पर काफी फोन की लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ तो उसका भाई उसके कार्यालय में पहुंचा। उसका शव देखकर उसके भाई के पांव तले से जमीन खिचक गई। क्योंकि उसके शरीर पर काफी जगह चोट के निशान थे।

परिजनों के मुताबिक भूपेंद्र दहिया पिछले 15 सालों से प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े हुए थे और उनका रामपुर बॉर्डर, दिल्ली के नरेला और दिल्ली एनसीआर में आना-जाना लगा रहता था। वह पिछले काफी समय से इनेलो में सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका का अदा कर रहे थे और उसी के आधार पर 20 सितंबर 2025 को उन्हें राई विधानसभा सीट से युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
इनेलो के सोनीपत जिला अध्यक्ष कुनाल गहलावत ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। पहले इनेलो नेता नफे सिंह राठी और अब भूपेंद्र दहिया की हत्या शाहिद प्रदेश में बढ़ रहा अपराध इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि युवा नेता के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें ठोस सजा दिलवाई जाए।
इनेलो नेता की हत्या के बाद लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। मृतक इनेलो नेता भूपेंद्र दहिया संयुक्त परिवार में रहते थे परिवार में उनके साथ उनकी मां बड़ा भाई अपने परिवार के साथ और वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहते थे। उनके बड़े बेटे की उम्र करीब 14 साल और जबकि छोटे बेटे की उम्र 12 साल है और दोनों ही पढ़ाई कर रहे हैं।