जस्सी पेटवाड़ मेटेंगे कांग्रेस का 52 साल का सुखा, कांग्रेस की नारनौंद रैली में भीड़ देखकर विरोधियों के छूटे पसीने

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jassi Petwar will end Congress’ 52-year drought, opponents are sweating after seeing the crowd at Congress’ Narnaund rally – Haryana assembly election

Narnaund News : भले ही नारनौंद और उकलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने टिकट देने में देरी कर दी हो लेकिन आखरी समय में पार्टी के आला नेताओं ने छक्का मार कर इन दोनों ही विधानसभा सीटों से मजबूत उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया है। नारनौंद विधानसभा सीट पर जब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का ऐलान किया तो हलके के लोगों में जोश भर गया और लोग ट्रैक्टर व अन्य साधन लेकर नारनौंद की तरफ कूच कर गए।

fb img 1726144635661763286398556033926

नारनौंद हल्के में इतनी भीड़ कई नेता पैसों में भी नहीं जुटा पाते उससे डबल भीड़ जस्सी पेटवाड़ के कांग्रेस की टिकट लेकर आने पर अपने आप जुट गई। हलके के लोगों का कहना है कि का 52 सालों के रिकॉर्ड को जस्सी पेटवाड़ तोड़कर कांग्रेस के सुखे को मिटाने का काम करेंगे। क्योंकि इस बार नारायण हल्के में ही नहीं पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लहर चल रही है और नारनौंद में जस्सी पेटवाड़ की मेहनत इस बार रंग लाती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस समर्थकों के जोश को देखकर भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और उनके समर्थकों में मायूसी देखने को मिल रही है।

fb img 17261446710365534245557400527438

जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि मैं 13 सालों में जो मेहनत की है और जो कमाई की है वह हलके के लोगों का प्यार ही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा की जन्म विरोधी नीतियों से तंग है और वह पिछले 10 सालों से भाजपा की चक्की में पीसने को मजबूर है लेकिन इस बार नारनौंद भी नहीं हरियाणा की जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है और वह वोट की चोट से भाजपा पर वार करेंगे। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों को बरगलाने के लिए कोई रिश्तेदारों को लेकर आएगा तो कोई पैसे के दम पर चुनाव जीतने की नाकाम कोशिश करेगा लेकिन आप लोगों को इसी तरह मजबूती के साथ खड़े रहना है।

जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि वह चुनाव नहीं बल्कि हल्के की जनता चुनाव लड़ रही है और बुजुर्ग इस इलेक्शन की कमान अपने हाथों में लेकर हम युवाओं से जो भी काम लेंगे हम उसे कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की टिकट एक को ही मिलनी थी लेकिन आवेदन 23 लोगों ने किया था और अब वह बाकी 22 बचे नेताओं के पास जाकर अपने लिए समर्थन मांगेंगे। जस्सी पेटवाड़ के साथ स्टेज पर रणदीप लोहान सुरेश ढ़ांडा, वजीर ढ़ाडा सहित अनेक नेता पहुंचे।
हलके के लोगों के प्यार की वजह से ही मुझे मजबूती मिली और पार्टी ने इसी मजबूती के देखते हुए प्रत्याशी बनाया। यह टिकट मेरी नहीं बल्कि हलके के लोगों की है। वह अपना चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़े।

कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने नामांकन करने के बाद कस्बे की अनाज मंडी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए यह जिम्मेवारी दी है मेरा विश्वास हलके के लोग हैं वह इस चुनाव को अपना चुनाव समझकर मतदान तक दिन-रात मेहनत करें तभी हम मंजिल तक पहुंच पाएंगे। कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया गया है। अब समय आ गया है। भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने का पिछले 10 वर्ष के शासन के दौरान भाजपा ने किसान व मजदूर को कर्ज में होने का काम किया है। कर्मचारी भी आए दिन सड़कों पर मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। सरपंचोंपर लाठी चार्ज किया और पहलवानों को दिल्ली में घसीटने का काम किया अब प्रदेश की जनता वोट की चोट से अपना बदला लेगी। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सभी वर्गों के लिए अनेक योजनाएं बनाकर सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को कागजों के जंजाल में उलझा कर रखा। लोगों को कागजों के जंजाल से निकालकर पहले जो प्रक्रिया होती थी वही लागू की जाएगी। गरीबों को प्लाट दिए जाएंगे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading