https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Jewellery shop robbed in broad daylight : ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े लूट, दुकानदार के बेटे को मारी गोली, नगदी व जेवरात लेकर मौके से फरार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jewellery shop robbed in broad daylight, shopkeeper son shot, thieves flee from the spot with cash and jewellery

Rewari Haryana News Today : हरियाणा के रेवाड़ी के बावल में सोमवार को दिनदहाड़े उसे समय बाजार में हड़कंप मच गया जब बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों में एक ज्वेलरी शॉप पर दुकानदार के बेटे को गोली मार दी और लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से नगदी सहित जेवरात की लूट को अंजाम दिया वहीं खरीदारी करने आई एक महिला से भी लूटपाट की गई है। दिनदहाड़े हुई लूट पाठ की घटना की सूचना मिलते ही रेवाड़ी पुलिस में हड़कंप मच गया और चारों तरफ रखना के नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

screenshot 2024 1111 1459082757415935732856944
ज्वेलरी शॉप पर लूटपाट की घटना के बाद काउंटर के टूटे हुए शीशे व बिखरा पड़ा सामान।

मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के बवाल स्थित कटला बाजार में सोमवार को कमल ज्वेलर्स शॉप पर एक महिला खरीदारी करने के लिए आई हुई थी और दुकानदार प्रीतम सिंह और उसका बेटा महिला को उसकी पसंद के जेवरात दिखने में लगे हुए थे। इसी दौरान तीन बदमाश कोमल ज्वेलरी शॉप में घुस गए और पिस्तौल के बल पर लूट वाट की घटना को अंजाम देना चाहा। जब प्रीतम सिंह और उसके बेटे ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी जिसमें से एक गोली प्रीतम सिंह के बेटे को लगी।

screenshot 2024 1111 1503541822653897123243998
लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए और मौजूद लोगों की भीड़।

बताया जा रहा है कि सोमवार को दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाश कोमल ज्वेलरी शॉप में घुस गए और घुसते ही दुकानदार प्रीतम सिंह के कनपटी पर पिस्तौल तान दी। बदमाशों में से एक बदमाश डंडा लिए हुआ था और उसने शोरूम में रखें शोकेस के डंडे से शीशे तोड़कर गाने लूटने में लग गया। बदमाशों ने दुकान में खरीदारी करने आई महिला के कानों के कुंडल भी छीन लिए। जब बदमाश ज्वेलरी शॉप में रखें गहने और नगदी लूटकर जब जाने लगे तो प्रीतम सिंह के बेटे ने एक बदमाश को पकड़ लिया तो दूसरे बदमाश ने उसे पर गोली चला दी। गोली प्रीतम सिंह के बेटे के पांव में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बदमाश उससे छुट कर भाग गए।

इसकी सूचना मिलते ही बोल शहर में हड़कंप मच गया और पुलिस महक में को इसकी भनक लगते ही पुलिस में भगदड़ मच गई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चारों तरफ नाकेबंदी की लेकिन बदमाश तब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर जा चुके थे।

गोली लगने से घायल हुए दुकानदार प्रीतम सिंह के बेटे को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया और उसे भर्ती करवा दिया। वही लूट की घटना की सूचना मिलते ही बोल शहर थाना प्रभारी लाजपत मौके पर पहुंचे और लूट की वारदात की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट की सूचना मिलते ही बोल के डीएसपी सुरेंद्र श्योराण और रेवाड़ी के एसपी गौरव राजपुरोहित ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बदमाशों को पकड़ने के लिए सीआईए पुलिस सहित अनेक टीमों को बदमाशों के पीछे लगा दिया है और साइबर सेल की सहायता से बदमाशों की लोकेशन ट्रैक की जा रही है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://vaugroar.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading