jind crime news : avt staff action charas smugglers arrested
Jind Crime News: जींद पुलिस ने नशा तस्करी को रोकने के लिए बड़ा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जींद पुलिस की एबीवीटी टीम ने इस प्लान के तहत भारी मात्रा में चरस/सुल्फा सहित कार सवार दो नशा तस्करों को दबोच लिया है। पुलिस पूछताछ में इन नशा तस्करों से हरियाणा ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
जींद में AVT स्टाफ की बड़ी कार्रवाई, 450 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्कर कार सहित गिरफ्तार
जींद पुलिस की एबीटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जींद पटियाला रोड पर स्थित गांव डूमरखां के पास कैंची चौक पर छापेमारी कर कार सवार दो नशा तस्करों काबू किया है। बताया जा रहा है कि एवीटी स्टाफ टीम उपनिरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में नरवाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि सूचना मिली कि डूमरखां कैंची चौक से एक कार में दो नशा तस्कर भारी मात्रा में चरस सुल्फा बेचने के लिए गुजरने वाले हैं।
कैंची चौक पर पुलिस की सख्त नाकेबंदी, जींद में चरस सहित दो तस्कर गिरफ्तार

सूचना मिलते ही Jind AVT स्टाफ ने तुरंत कैंची चौक, डूमरखां कलां पर नाका बंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। कुछ ही देर में मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के अनुसार एक कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने मौके पर रोक लिया।
तलाशी में बरामद हुई चरस
नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी प्रवेश की पहनी हुई पैंट की दाहिनी जेब से एक पॉलिथीन बरामद हुई। जब पॉलिथीन का वजन किया गया तो उसमें कुल 450 ग्राम चरस पाई गई। पुलिस ने तुरंत नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान गांव सींगवाल निवासी प्रवेश और हिमाचल प्रदेश के लंगोटी आनी निवासी रामस्वरूप के रूप में हुई।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नरवाना में मुकदमा नंबर 9 दिनांक 13 जनवरी 2026, धारा 20/61/85 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी
AVT स्टाफ जींद ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशा तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।