Jind Parminder kidnapping and murder case
Jind Latest News : जींद जिले के गांव के युवक का अपहरण कर हत्या करके शव को हिसार जिले के आर्य नगर स्थित बालसमंद ड्रैन के पास में फेंक दिया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जींद पुलिस में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बड़ा खुलासा किया।
9 अगस्त को बाइक पर सवार होकर दुकान पर गया

मिरी जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव अनूपगढ़ निवासी परमेंद्र 9 अगस्त की सुबह बाइक पर सवार होकर घर से दुकान पर काम करने के लिए गया था। लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंचा। परमेंद्र के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की परंतु कहीं से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद परिजनों ने परमेंद्र की गुमशुदगी की शिकायत जींद सदर थाना के अंतर्गत आने वाली CRSU Jind पुलिस चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
बालसमंद ड्रैन के पास मिला शव
12 अगस्त को हिसार जिले के आर्य नगर स्थित बालसमंद ड्रैन के पास में एक युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान के प्रयास किया और आसपास के पुलिस थानों में मृतक के फोटो भेज दिए। जींद सदर थाना पुलिस की जांच अधिकारी रीना को जब यह फोटो मिले तो उसने इसकी पहचान के लिए उसके परिजनों को बुलाया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रीना और परमेंद्र के परिजन हिसार के अस्पताल में पहुंचे और मृतक की पहचान परमेंद्र के रूप में की। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के शरीर पर मिले चोटों के निशान, गुप्तांग पर भी चोट
Jind Police जांच में सामने आया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं और उसके गुप्तांग पर चोट लगी हुई है। पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले की जांच की और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता के साथ-साथ मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल को खंगला गया। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ की।
गाड़ी की टक्कर मार कर बाइक से गिराकर की मारपीट
पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों ने कबूल किया कि जब परमेंद्र 9 अगस्त को बाइक पर सवार होकर दुकान पर काम करने के लिए जा रहा था तो उन्होंने ही परमेंद्र को Jind में गाड़ी की टक्कर मारकर बाइक से गिराया था। उसके बाद जबरदस्ती गाड़ी में लेकर हिसार की तरफ रवाना हो गए थे और उसके साथ उन्होंने मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद उन्होंने परमेंद्र के शव को हिसार के आर्य नगर में बालसमंद ड्रैन के पास फेंक दिया था ताकि किसी को कोई शक ना हो।
आरोपितों ने बताई हत्या करने की ये वजह
Jind Police द्वारा पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि परमेंद्र पास के गांव की एक लड़की का पीछा करता था और उसे अक्सर तंग करता था। जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने उसे काफी समझाया लेकिन उसे उनकी कोई समझ नहीं आई। उन्होंने परविंदर के साथ मारपीट करने के लिए अपने दोस्तों को बुलाया ताकि मामूली धमकी देकर उसे समझाया जा सके लेकिन मारपीट में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों की पहचान
Jind Sadar Police Station द्वारा हिसार जिले के आर्य नगर स्थित बालसमंद ड्रैन के पास मिले परमेंद्र की हत्या के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान जींद जिले के गांव गोविंदपुर निवासी दीपक, सुरेश, अजय दीपक और उकलाना मंडी निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई। पुलिस आरोपितों से लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है। ताकि आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए हथियार वह गाड़ी को बरामद किया जा सके।