Julana News in Hindi illegal weapons case Jind
Julana News: जींद जिले के जुलाना स्थित हंसी रोड से पुलिस ने एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा पकड़ा गया युवक जींद जिले के गांव लिजवाना खुर्द का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जुलाना थाना में मामला दर्द करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जींद पुलिस की एवीटी टीम मुख्य सिपाही मनोहर के नेतृत्व में जुलाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि जब पुलिस टीम हांसी रोड पर स्थित राजगढ़ मोड़ के पास पहुंची तो पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक काले रंग की पेंट और हुडी पहने हुए खड़ा है और वह किसी वाहन के इंतजार में है। जो किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में है।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो वहां पर खड़ा युवक पुलिस को देखकर राजगढ़ गांव की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने युवक का पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस ने उसके पास मौजूद पिस्टल के कागजात मांगे तो वह कोई भी कागजात पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाया।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से बरामद 315 बोर का अवैध देसी पिस्तौल को अपने कब्जे में लिया और युवक को हिरासत में लेकर जुलाना थाना पहुंची। जुलाना थाना में आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक की पहचान जींद जिले के गांव लिजवाना खुर्द निवासी प्रिंस उर्फ पीसी के रूप में हुई।
हरियाणा के ताजा समाचार पढ़ें बिल्कुल फ्री:-
नारनौंद क्षेत्र के गांव में लगी आग, दुधारू पशु झुलसे, बाल-बाल बचा परिवार, घरेलू सामान राख,
करनाल में बाइक चोरी का पर्दाफाश, तीन बाइक चोरों के कब्जे से पांच चोरी की बाइक बरामद,
इनेलो की रणनीति से चढ़ा हरियाणा का राजनीतिक पारा, इनेलो नेता के बयान से मची खलबली,