https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Kumari Selja News : कुमारी सैलजा ने कहा BJP सरकार संसद संचालन में गंभीर नहीं, विपक्ष चाहता है ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Kumari Selja BJP Sansad Gambhir Nahi Uttarkashi Badal Fatna

Haryana News Abtak : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ( Kumari Selja ) ने कहा कि मानसूत्र सत्र को देखकर साफ प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार संसद को चलाने के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। विपक्ष ज्वलंत जनहित के मुद्दों पर चर्चा चाहता ऐसे में सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह संसद में इन विषयों पर ईमानदारी पूर्वक संवाद सुनिश्चित करे।

 

मीडिया को जारी बयान में सांसद Kumari Selja ने कहा कि विपक्ष हमेशा से ज्वलंत जनहित के मुद्दों पर चर्चा चाहता रहा है चाहे वह महंगाई हो, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं हों या महिला सुरक्षा जैसे गंभीर प्रश्न हो। यह सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह संसद में इन विषयों पर ईमानदारी पूर्वक संवाद सुनिश्चित करे। लेकिन दुर्भाग्यवश, भाजपा सरकार लगातार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है और लोकतांत्रिक परंपराओं को कमजोर करने का काम कर रही है। कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संसद को सिर्फ एक औपचारिकता समझती है और असहमति की हर आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। 

Congress MP Kumari Selja कहा कि कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष जनता की आवाज को संसद में उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, और वह सरकार के इस गैर-जवाबदेह रवैये के खिलाफ संघर्ष करता रहेगा। कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकतंत्र में संवाद ही सबसे बड़ा साधन होता है, और जब सत्ता पक्ष संवाद से भागेगा, तो जनाक्रोश और असंतोष और अधिक बढ़ेगा। यह देश के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है।

 

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना अत्यंत दुखद: कुमारी सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री, उत्तराखंड की प्रभारी एवं सांसद कुमारी सैलजा ने उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना को अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक बताया है। सांसद ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में जानमाल की भारी क्षति की खबरें अत्यंत चिंताजनक हैं, और कई नागरिकों के लापता होने की सूचना ने मन को व्यथित कर दिया है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि वे बाबा केदारनाथ से प्रार्थना करती हैं कि सभी लोग सकुशल हों और जो लोग लापता हैं उनका शीघ्रता से सुराग मिले। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम इस दुख में बराबर के भागीदार हैं। 

 

 Kumari Selja ने उत्तराखंड सरकार एवं केंद्र सरकार से आग्रह किया कि राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए, प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाए और भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए ठोस और कारगर रणनीति अपनाई जाए। यह भी बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस की स्थानीय इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें और जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाएं।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://fenoofaussut.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading