Latest Hisar News: One arrested in case of breaking the lock of house and stealing
बंद मकान से नकदी, तबीजी और कागजात (रजिस्ट्री) चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Haryana News Today : पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने ढाणी श्याम लाल स्थित बंद मकान से नकदी, सोने की तबीजी और कागजात (रजिस्ट्री) चोरी के मामले में आरोपी भारत नगर हिसार निवासी पवन उर्फ पोंडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से नकदी सहित जमीन के कागजात (रजिस्ट्री) बरामद की है।
मुख्य सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी पुलिस चौकी में ढाणी श्याम लाल निवासी महिला शोभा ने उसके बंद मकान से नकदी, सोने की तबीजी और कागजात (रजिस्ट्री) चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। आरोपी ने 20 अक्टूबर को शिकायतकर्ता के बंद घर में घुस कर नकदी, तबीजी और कागजात (रजिस्ट्री) चुराए थे। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा धनराशि में से 6 हजार रुपए और कागजात (रजिस्ट्री) बरामद किए है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।