Latest News hisar bank fraud employee arrest emi gaban
Latest News Hisar: हिसार के एक बैंक में नगदी के गबन करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। कर्मचारी पर आरोप है कि उसने लोन की किस्तों की नगदी को बैंक में जमाना करके धोखाधड़ी से गबन किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
इक्विटास बैंक हिसार धोखाधड़ी मामला: लोन की राशि गबन करने वाला बैंक कर्मचारी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, मॉडल टाउन हिसार के मैनेजर सुशील कुमार द्वारा शिकायत दी गई थी कि बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर सौरव उर्फ मोनू, निवासी मिर्जापुर, हिसार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राहकों से एकत्रित की गई ऋण किस्तों (EMI) व नकद राशि को बैंक में जमा नहीं किया और उक्त राशि को अपने निजी उपयोग में ले लिया।
Equitas Small Finance Bank News
बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा विभिन्न महिला ग्राहकों से कुल ₹25,008/- की राशि वसूली गई थी, जिसे बैंक में जमा न कर धोखाधड़ी की गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट, हिसार में आरोपी के विरुद्ध 8 दिसंबर 2025 को सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
Bank Employee Fraud Hisar News
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सौरव उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के उपरांत अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
हरियाणा आज के ताजा समाचार भी पढ़ें:-
बुजुर्ग दंपति हत्याकांड में खुलासा; पुलिस ने मृतक के पोते सहित तीन को दबोचा,
हरियाणा दिल्ली के मोस्ट वांटेड का रेवाड़ी में एनकाउंटर, दो पुलिसकर्मियों को मारी गोली,
फ्री मेडिकल जांच कैंप, हर रोग की जांच, इन मरीजों का फ्री में होगा उपचार,
Latest News Hisar : हिसार में हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर पर 43 मामले दर्ज