Latest News Hisar sunder Nagar Pradhan chunav
Latest News: हिसार के सुंदर नगर की तस्वीर आने वाले समय में बदली बदली नजर आने वाली है। कॉलोनी के लोगों ने प्रधान के सामने मुद्दा उठाया तो नवनिर्वाचित प्रधान ने उनकी समस्या का समाधान करने का बीड़ा उठा लिया।
दि हिसार एनिमल हस्बैंडरी कोआपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी सुन्दर नगर हिसार की प्रबंधक समिति का चुनाव करवाया गया। चुनाव अधिकारी सतीश कुमार व नवीन ढ़ांडा की देखरेख में सुंदर नगर हिसार के प्रधान और उप प्रधान का चुनाव सर्व समिति से कर लिया गया। इस चुनाव में कैलाश देवी को प्रधान और सीता राम सैनी उप प्रधान चुना गया है।

Latest News update : सुंदर नगर में बेसहारा पशुओं से मिलेगी निजात
नवनिर्वाचित प्रधान कैलाश देवी ने बताया कि सुंदर नगर के पार्कों की देखरेख और साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही सुंदर नगर में बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए भी प्रशासन से मिलकर गलियों में घूम रहे पशुओं को पकड़ने की मुहिम चलाई जाएगी। इसके अलावा रात के समय कोई भी ऐसा मानसिक तत्व कॉलोनी में प्रवेश न कर पाए इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
सुंदर नगर की प्रधान कैलाश देवी ने बताया कि लोगों की समस्या है कि गलियों में बिजली के खंभों पर बिजली के तारों सहित अन्य तारों का जाल बना हुआ है। जिससे आए दिन हादसा होने का खतरा मंडराता रहता है। इसके समाधान के लिए बिजली निगम के अधिकारियों से मिलकर बिना वजह लटक रही तारों को हटवाया जाएगा। क्योंकि इन तारों की वजह से आए दिन हादसा होने का खतरा मंडराता रहता है।
Hisar News: सुरक्षा को लेकर उठाए जाएंगे ठोस कदम
उन्होंने कहा कि सुंदर नगर हिसार में काफी संख्या में यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं रह रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर भी ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि वह बिना किसी डर भय के शांतिपूर्ण माहौल में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। बंदरों की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।