Latest update Sonipat Ganaur accident news
Accident News: रविवार को ड्यूटी पर जा रहे बिजली कर्मचारी की मोटरसाइकिल में हर्ष स्कूल के पास रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बिजली कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस नाम मृतक के परिजनों की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के पांची जाटान पुरखास रोड़ पर रविवार की सुबह हर्ष स्कूल के पास रोडवेज की बस में बाइक सवार को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक दूर जाकर सड़क पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर छोटे लगने के कारण उसका काफी खून बह गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की। मृतक युवक की पहचान गांव पांची जाटान निवासी रणबीर सिंह पुत्र ईश्वर सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि हादसे को अंजाम देने के बाद बस चालक बिना बस को रोके ही मौके से भाग गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और उसके भाई की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज स्पीड से बस चला कर हादसा करने का मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रणबीर ठेकेदारी प्रथा के तहत बिजली निगम में लगा हुआ था। इन दिनों उसकी ड्यूटी खुबडू बिजली विभाग में लगी हुई थी। रविवार की सुबह रणबीर घर से बाइक पर सवार होकर हर रोज की तरह ड्यूटी पर जा रहा था। जब वह पांची जाटान पुरखास रोड़ पर हर्ष स्कूल के नजदीक पहुंचा तो रोडवेज बस चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के भाई नरेश की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दीहै। बस की पहचान के लिए पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।
हरियाणा के ताजा समाचार: ( Haryana Viral News )
सरकारी योजनाएं Agristack Farmer ID से होंगी लिंक, पढ़ें पूरी खबर,
खरखौदा में अंकित रिढाऊ का एनकाउंटर, लगी दो गोलियां, आईएमटी एरिया में मुठभेड़,
जाट शासकों की वीरता की कहानी, जाटों का इतिहास,
इनेलो की रणनीति से भाजपा कांग्रेस में खलबली, इनेलो नेता ने कांग्रेस विधायक को लिया आड़े हाथों,