Hansi News : खरकड़ा गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत
Hansi News : हिसार जिले के हांसी के नजदीकी गांव खरकड़ा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायका पक्ष ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष में उसे प्रताड़ित किया जाता था साथ ही मरने से पहले उसके कमरे में मुंह पर कपड़ा बांधे कोई अनजान व्यक्ति घुस गया था और उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया था। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निकालकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
जहरीला पदार्थ निगलने से विवाहिता की मौत
हांसी के नजदीकी गांव खरकड़ा में एक विवाहिता ने अज्ञात परिस्थितियों में ज़हरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मृतका के मायका पक्ष के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते हैं मृतका के परिजन खरकड़ा गांव पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। ( Hansi latest News in Hindi )
मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
मृतका की मां चमेली ने बताया कि उसकी बेटी की शादी सन 2012 में गांव खरकड़ा के रहने वाले बुधराज के साथ की थी। शादी के कुछ समय के बाद ही उसका पति बुधराज, सास कश्मीरी, चाचा ससुर कर्मबीर, चाची सास कोलन, देवर विकास, सोनू व ताऊ ससुर का लड़का संदीप उसकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे जिसके कारण वह काफी समय से उनकी प्रताड़ना सह रही थी। चमेली ने बात की जब भी उसकी बेटी उसके घर जाती तो वह अपना दुखड़ा रोती। साथी यह सारी बातें उसकी बेटी ने उसे फोन पर भी बताई थी। ( Hansi women suicide News )
रात को कमरे में घुसे अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर की मारने की कोशिश
चमेली ने बताया कि 2 जुलाई को जब उसकी बेटी के साथ उसकी फोन पर बातचीत हुई तो उसने बताया कि 1 जुलाई की रात करीब 11 कोई अनजान व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर उसके कमरे में घुस गया और उसने गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। लेकिन जब उसकी बेटी सुंदर ने शोर मचाया तो वह अज्ञात व्यक्ति उसके कमरे से भाग गया। 3 जुलाई को उन्हें सूचना मिलेगी उनकी बेटी सुंदर ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली है तो वह मौके पर पहुंचे। ( Latest Hansi crime News )
बास थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर दर्ज किया केस
चमेली ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी ने खुदकुशी नहीं बल्कि उसे जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिलाया गया है जिसके कारण उसकी मौत हुई है। बास थाना पुलिस ने मृतका सुंदर के शव को कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति बुधराज, सास कश्मीरी, चाचा ससुर कर्मबीर, चाची सास कोलन, देवर विकास, सोनू व ताऊ ससुर का लड़का संदीप के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच करने में लगी हुई है। ( Abtak Hisar News )
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.