Deadly attack in old enmity in Nindaana village
महम चौबीसी के गांव निंदाना में जानलेवा हमला कर नकदी, जेवर और ट्रैक्टर लूटे
Meham News : महम चौबीसी के निंदाना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि हमलावर जानलेवा हमला कर नगदी, जेवरात और ट्रैक्टर लूटकर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बेगराज ने बताया कि गत 18 अप्रैल को वे सर प्लस में मिली भूमि की जुताई के लिए खेत में गए थे। उस दौरान विरोधी पार्टी के लोग भी मौजूद थे जिन पर हमारी तरफ से पहले ही फसल चोरी व झगड़ा करने के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपियों ने उन्हें जमीन पर जुताई करने से लिए रोका और लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट के दौरान रामफल की जेब से 47,000 और दाएं हाथ की सोने की अंगूठी निकाली और रामफल की मोटरसाइकिल को भी अपने साथ ले गए।
इतना ही नहीं सुखजीत पुत्र सुल्तान जो अपनी लड़की की डेड तोले की सोने की चेन को बड़ा करवाने के लिए ले गया था और इसके लिए वह 50,000 रु भी साथ ले गया था वह भी हमलावर लूटकर ले गए। इतना ही नहीं सुखजीत की जेब से 50 हजार की नकदी व सोने की चेन के अलावा मोबाइल फोन भी निकालकर ले गए। साथ में सुखजीत की स्कूटी और हमारा ट्रैक्टर भी ले गए। पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
महम थाना पुलिस ने बेगराज पुत्र प्रताप सिंह निवासी निदाना की शिकायत पर दीपक पुत्र जसवीर, आनंद व वीरेंद्र पुत्र सतबीर, नरबीर पुत्र राजेश, राहुल पुत्र राय सिंह, मनजीत पुत्र महेंद्र अंकित मेंबर व अन्य आधा दर्जन युवक जो की निदाना गांव के बताए गए हैं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















