MLA Jassi Petwar रविवार को करेंगे हल्के का दौरा, विधायक जस्सी पेटवाड़ सुनेंगे समस्याएं

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

MLA Jassi Petwar will visit the constituency on Sunday

नारनौंद, खेड़ी चौपटा और लोहारी में अनाज मंडी में किसानों की जानेंगे समस्याएं

Haryana News Today : नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित MLA Jassi Petwar रविवार को नारनौंद अनाज मंडी सहित खेड़ी चौपटा और लोहारी राघो अनाज मंडियों का दौरा कर धान खरीद का जायजा लेंगे और किसानों की समस्याएं सुनेंगे। शनिवार को दशहरे के अवसर पर उन्होंने पूरा दिन अपने पैतृक गांव पेटवाड़ स्थित कार्यालय में हलके के लोगों से मुलाकात की और उन्हें जो साथ दिया है उसका उन्होंने हल्के की जनता का अभिनंदन किया।

नारनौंद विधानसभा सीट से विधायक जस्सी पेटवाड़ ने शनिवार को अपने कार्यालय में हल्के की जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने चुनाव के दौरान जो हल्के की जनता ने प्यार और समर्थन दिया है उसके लिए उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद केवल विधायक बनना नहीं था बल्कि हल्के में चहुंमुखी विकास कार्य करवा के हल्के को विकास के मामले में नंबर वन बनाना है। क्योंकि नारनौंद हल्का विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है और यहां पर पहले रहे विधायकों ने विकास के नाम पर केवल लोगों को ठगने का काम किया है और विधायक बनकर वह जनता को दिखाई तक नहीं दिए। लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे और पूरे 5 साल हल्के की जनता के बीच में रहकर विकास का नया रोड मैप तैयार करेंगे।

जस्सी के कायल हुए भाजपा समर्थक
दशहरे के अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु द्वारा भी अपने पैतृक गांव खांडा खेड़ी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इस कार्यक्रम से वापस आते समय कुछ समर्थक देखने के लिए विधायक जस्सी पेटवाड़ के कार्यालय में पहुंच गए तो देखा कि विधायक जस्सी पेटवाड़ अपने समर्थकों से घिरे हुए हैं और उनकी सिक्योरिटी करने वाले पुलिसकर्मी दूर खड़े हैं। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके नेता एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ना ही तो विधायक रहते हुए ऐसे रहे और ना ही चुनाव हारने के बाद ही ऐसे लोगों के बीच घुले मिले रहे। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु अक्सर सिक्योरिटी के से गिरे रहते हैं और लोगों से इस तरह गले नहीं मिलते। यह देखकर भाजपा समर्थक विधायक जस्सी पेटवाड़ के कायल हो गए कि विधायक बनने के बाद भी इस बंदे में घमंड नाम की कोई चीज नहीं है।

 

कैथल में बड़ा हादसा: दशहरे के दिन नहर में गिरी कार, कैथल हादसे में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

Major accident in Kaithal: दशहरे के दिन नहर में गिरी कार, कैथल हादसे में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading