Mobile found in Hisar Central Jail-1
हिसार सैन्ट्रल जेल 1 में सुरक्षा कर्मियों ने एक बंदी के हाथ मोबाइल देखा और दूसरे बंदी ने वह मोबाइल छीन बाहर फैंकने का प्रयास किया। सुरक्षा कर्मियों ने मोबाइल कब्जे में ले लिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस संबंध में दो नामजद बंदियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जेल प्रबंधन ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने 5 जून को दिन में लगभग 11.50 बजे ब्लॉक नंबर 9 की अचानक तलाशी ली। इस दौरान वार्डर सुरेन्द्र सिंह ने हवालाती आशीष निवासी फरमाना बादशाहपुर (रोहतक) और सुमित उर्फ पलोटरा निवासी बोहर (रोहतक) को पी.आई. सी. एस. मशीन के पास बैठे देखा। तब बंदी सुमित उर्फ पलोटरा ने सुरक्षा कर्मियों को आता देखकर हड़बड़ाहट में बंदी आशीष से मोबाइल फोन छीनकर दीवार के ऊपर से बाहर फेंकने की कोशिश की। मगर मोबाइल दीवार से बाहर न जाकर अंदर ब्लॉक में ही गिर गया।
बंदियों से पूछने पर हवालाती आशीष ने मोबाइल फोन खुद का होना बताया। उसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने मोबाइल आला अधिकारियों को सौंपकर उनको मामले से अवगत करवाया। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। सिविल लाइन पुलिस ने इस संबंध में दोनों बंदियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पलवल को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगातें,
HSSC की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, क्या आपने तो इस साइट पर भर दिया CET Exam का फार्म,
बरवाला को जिला बनाने की उठी मांग,
होटल को फाइव स्टार रेटिंग दिलाने के नाम पर ठगी,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.