Narwana Student murder case update: The secret of Dhakal Aryan murder is revealed, the accused is on police remand, Haryana News Today : नरवाना के कोचिंग सेंटर के बाहर हुई निर्मम तरीके से काटकर छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 दिन बाद बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आर्यन की हत्या के मामले में एक नाबालिग सहित तीन हथियारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में इस मामले में खुलासा हुआ है कि

Narwana Student murder case update: The secret of Dhakal Aryan murder is revealed, the accused is on police remand

Haryana News Today : नरवाना के कोचिंग सेंटर के बाहर हुई निर्मम तरीके से काटकर छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 दिन बाद बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आर्यन की हत्या के मामले में एक नाबालिग सहित तीन हथियारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में इस मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपित आर्यन के दोस्त की हत्या करने के लिए आए थे लेकिन जैसे ही आर्यन बीच बचाव करने झगड़े के बीच में उतरा तो उसके सिर में तेजधार हथियार लगने से उसकी मौत हो गई।

नरवाना लघु सचिवालय के पास पांच दिन पहले गांव ढाकल के 18 वर्षीय युवक आर्यन की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद से ही डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में शहर थाना एसएचओ, सीआइए इंचार्ज सुखदेव को शामिल कर एसआइटी का गठन किया हुआ था। आरोपितों को पकड़ने के बाद नाबालिग 16 वर्षीय किशोर को अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया गया, तो बाकी दो आरोपितों अमन व अजय उर्फ भूरिया को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

डीएसपी अमित भाटिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि 21 अक्टूबर को गांव ढाकल, बेलरखां व उझाना के युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर लघु सचिवालय के पास झगड़ा हो गया था। इसमें एक पक्ष के गांव उझाना वासी अमन, अजय उर्फ भूरिया, राहुल व गांव बेलरखां वासी अभिषेक उर्फ मोहित उर्फ बिल्ला ने धारधार हथियारों से दूसरे पक्ष के गांव ढाकल वासी आर्यन, जसमेर व मनदीप के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था। इसमें आर्यन के सिर में धारदार हथियार लगने से गंभीर चोटें आई थी। उसकी बाद में उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुमित कुमार ने एसआइटी गठित करवाई थी। एसआइटी ने हिसार, कुरूक्षेत्र, राजस्थान के सालासर, हरिद्वार, मनाली में सर्च अभियान चलाया। आरोपितों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की व आरोपितों के संदिग्ध ठिकानों पर रेड की। सीआइए टीम को सूचना मिली कि हत्या में शामिल एक नाबालिग सहित तीनों आरोपित अपने परिचित के पास आने वाले हैं। इसके बाद उनको बताए गए ठिकाने से काबू कर लिया। वहीं हत्या में शामिल मुख्य आरोपित राहुल व अभिषेक उर्फ मोहित उर्फ बिल्ला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

रंजिश मनदीप के साथ थी और मारा गया आर्यन गांव ढाकल के मनदीप व गांव उझाना के राहुल के बीच करीब दो महीने पहले किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। इसमें राहुल और उसके साथियों को मनदीप व उसके साथियों ने पीट दिया था। राहुल काफी दिनों से मनदीप को सबक सिखाने की फिराक में था। 21 अक्टूबर को मनदीप अपने गांव के ही जसमेर व आर्यन के साथ एक रेस्टोरेंट के साथ बैठा हुआ था। राहुल को यह बात पता चली, तो वह कार में अपने साथियों के साथ उसका इंतजार करने लगा। जब मनदीप बाइक पर बैठकर जाने लगा, तो उन्होंने मनदीप पर धारदार हथियार, लाठी, डंडों से वार कर दिया। इसी बीच आर्यन भी बचाव करने आया, तो उसको धारदार हथियार सिर में लगने के कारण मौत हो गई। मृतक आर्यन का राहुल के साथ किसी भी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं था।


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading