Online share trading scam: 10 people including man in police uniform arrested for cheating people in the name of share trading
अग्रोहा में किरयाना स्टोर का ताला तोड़ चोरी करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
Hisar Haryana News: चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए हिसार पुलिस की एबीवीटी पुलिस टीम ने 22/23 अक्टूबर की रात को अग्रोहा स्थित पंकज किरयाना स्टोर का ताला तोड़ सामान चुराने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों मिर्जापुर रोड निवासी अमन, प्रोमिला और न्यू मॉडल टाउन निवासी अमित को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में 9 चोरी की वारदातें कबूल की है।
मामले में जांच अधिकारी एएसआई रोहतास ने बताया कि थाना अग्रोहा में 22/23 अक्टूबर की रात को अग्रोहा किरयाना की दुकान से चोरी की वारदात बारे शिकायत मिली। जिसमें शिकायतकर्ता पंकज ने बताया कि वह 22 अक्टूबर की रात में दुकान बंद करके घर चला गया था और अगली सुबह जब दुकान संभाली तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसमें से सिगरेट के डब्बे और काउंटर से 2 हजार रुपए चोरी हुए मिले। पुलिस ने दी है शिकायत पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने की दुकानों के ताले तोड़ चोरी की, की 9 वारदात
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पिछले कुछ दिनों में अग्रोहा, बरवाला और खानपुर में दुकानों के ताले तोड़ चोरी की 9 वारदाते की है। 22/23 अक्टूबर की रात में आरोपियों ने अग्रोहा में तीन दुकानों के ताले तोड़ सामान चुराया था। जो पुलिस द्वारा पीछा किया जाने पर सामान वही पास में छोड़ भाग गए थे। आरोपियों ने अग्रोहा में पंकज किरयाना स्टोर, सिद्धि विनायक किरयाणा स्टोर और अग्रोहा निवासी आशीष की दुकान का ताला तोड़कर सामान चुराया।
इसके साथ ही आरोपियों ने बरवाला में दुकानों के ताले तोड़ चोरी की 5 वारदात और 1 वारदात खानपुर में की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगामी गहन जांच जारी है।
















