Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

PPP Haryana Portal ( फैमिली आइडी पोर्टल ) में छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपित काबू

FB IMG 1762561429579

PPP haryana portal family id fraud accused arrest

हरियाणा की झज्जर पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक बार फिर तकनीकी अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फैमिली आइडी पोर्टल (PPP haryana portal ) से छेड़छाड़ करने वाले दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस आठ आरोपितों को पहले ही पकड़ कर जेल भेज चुकी है। ( Jhajjar News Today )

Jhajjar Police ने साइबर गिरोह की नई परतें खोल रही हैं, जो बिना अनुमति और दस्तावेजों के फैमिली आईडी ( PPP haryana portal ) को अवैध रूप से अलग कर रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान करनाल के माजरा डी निवासी मनीष और करावली निवासी सनी के रूप में हुई है। थाना साइबर क्राइम झज्जर प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक पहले से दर्ज मामले की कड़ी में की गई है। ( Family ID Haryana correction )

दरअसल, 12 नवंबर 2024 को जिला नागरिक संसाधन विभाग झज्जर ने शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने PPP haryana portal के विभागीय पोर्टल में अवैध रूप से लागिन कर फैमिली आइडी ( Family ID Haryana correction ) में छेड़छाड़ की है। शिकायत के बाद तत्काल मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

 

जांच के दौरान साइबर टीम ने हरियाणा परिवार पहचान (PPP haryana portal ) प्राधिकरण पंचकूला के तकनीकी अधिकारी अरुण कुमार की मदद से Family ID Haryana correction का तकनीकी विश्लेषण किया। इसी के आधार पर पहले आठ आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब दो और आरोपितों को पकड़कर पुलिस ने इस गैंग की गतिविधियों का दायरा और स्पष्ट कर दिया है।

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपित मनीष को दो दिन के रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई, इस दौरान मनीष के कब्जे से Family ID Haryana correction में प्रयोग किए गए दो मोबाइल फोन और एक सीपीयू बरामद किया गया। वहीं सनी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक लैपटाप मिला है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपित PPP haryana portal में अनधिकृत लागिन कर फैमिली आइडी में बदलाव करते थे और अवैध रूप से परिवारों को अलग करने का काम करते थे।

 

थाना साइबर क्राइम की टीम ने इस कार्रवाई में तकनीकी जांच, डेटा एनालिसिस और सर्विलांस तकनीक का प्रभावी उपयोग किया। पुलिस ने अपराध से जुड़े डिजिटल साक्ष्य भी जुटाए हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version