Preparation for the 68th National School Sports Competition, Table Tennis training camp organized
एसबीएस स्कूल माढ़ा में टेबल टेनिस नेशनल प्रतियोगिता के लिए शिक्षा विभाग द्वारा लगाया गया प्रशिक्षण शिविर
Narnaund News : 68 वीं नेशनल स्कूल खेल प्रतियोगिता (68th National School Sports Competition ) की तैयारी के लिए राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विजेता नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों की तैयारी के लिए सभी सुविधाओं को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा SBS School Madha में 9 नवंबर से 13 नवम्बर तक एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षित कोच द्वारा नेशनल खेलों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
इस पर शिक्षा विभाग की तरफ से डीपी कुलदीप नैन ने बताया कि नेशनल खेलों का आयोजन 17 नवंबर से 21 नवम्बर तक दादर नगर हवेली और दमन में किया जाएगा। जिसमें ये सभी खिलाड़ी हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ सुनील चहल ने स्कूल की तरफ से डीईओ हिसार प्रदीप सिंह नरवाल व शिक्षा विभाग का धन्यवाद किया।
उन्होने कहा इस तरह के शिविर का आयोजन SBS School Madha में किया इससे यहां पर अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को बहुत सिखने को तथा उत्साह मिलेगा। स्कूल में टेबल टेनिस के लगभग 50 खिलाड़ी हर रोज नर्सरी में अभ्यास करते हैं और हर वर्ष टेबल टेनिस में स्टेट व नेशनल खेलो के लिए चयनित होते है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.