Ratia Crane Accident : क्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, चालक फरार

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Ratia Crane Accident woman death driver absconding

Ratia News : बुधवार सुबह शहर के पुराना बस स्टैंड पर स्थित संजय गांधी चौक पर फतेहाबाद की तरफ से आ रही क्रेन के ( Ratia Crane Accident ) नीचे आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रेन चालक चौक की रॉन्ग साइड से ही अपनी क्रेन निकाल कर टोहाना रोड की गतव्य की तरफ निकल रहा था, लेकिन वहां से अचानक गुजर रही महिला के ऊपर से ही क्रेन का अगला टायर चढ़ गया। हालांकि इस दौरान चौक पर खड़े अनेक लोगों ने शोर भी मचाया था, लेकिन इस अंतराल में ही टायर के कुचलने से महिला की मौत हो गई थी। दुर्घटना के तत्पश्चात चालक अपनी क्रेन को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

 

Ratia Crane Accident : क्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, चालक फरार

मृतक महिला की पहचान इंप्लाइज कॉलोनी की गुरदेव कौर (62) पत्नी मिट्ठ सिंह से की गई है। घटना की सूचना मिलत ही जहां पुलिस सहायता 112 की टीम मौके पर पहुंच गई थी, वहीं शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह भी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए।

Ratia Crane Accident के कारण प्रमुख चौक पर वाहनों को लेबा जाम लग गया। पुलिस ने तत्र्यरता दिखाते हुए जहां महिला को क्रेन के नीचे से निकल कर तुरंत एंबुलैंस से नागरिक अस्पताल में भेज दिया, वहीं क्रेन को कब्जे में लेने के बाद प्रमुख चौक पर लगे जाम को खुलवा दिया। इधर अस्पताल में पहुंची महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और इसके पश्चात मतृका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हॉल में भेज दिया।

 

मृतका गुरुदेव कौर की जेब से मिले मोबाइल के आधार पर ही उनके परिजनों को सूचना दी गई। Ratia Crane Accident व मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग प्रमुख चौक पर एकत्रित हो गए और अस्पताल में इस मौत को लेकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया तथा परिवार की अनेक महिलाओं की चिखें निकल गईं।

 

मृतका के पति मिट्ठ सिंह ने बताया कि गांव चिम्मों में उसके साली की बेटी की शादी होने के कारण आज वह बाजार में कपड़ा व अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए आई थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह ही उसे उपरोक्त सामान की खरीदारी करने के लिए पैसे दिए थे और वह स्वयं टैक्सी स्टैंड पर अपने काम पर चला गया था।

 

उन्होंने बताया कि इस खरीददारी के दौरान उसकी पत्नी का गांव चिम्मों से आने वाले रिश्तेदारों के साथ भी मोबाइल पर बात हो गई थी, लेकिन वह जैसे ही संजय गांधी चौक पर पहुंची तो रॉन्ग साइड से आ रही क्रेन (Ratia Crane Accident ) ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई।

परिवार के सदस्यों ने यह भी बताया कि आम लोगों ने ही गुरदेव कौर के मोबाइल के आधार पर ही गांव चिम्मों के रिश्तेदार, जिनके नंबर पर अंतिम बार बात हुई थी, उन्हें सूचना दे दी। घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद ही उनकी पुलिस की मौके पर पहुंच गई थी।

 

उन्होंने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाल में रखवा दिया गया है, जबकि क्रेन को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों के ब्यानों के आधार पर क्रेन चालक के खिलाफ ( Ratia Crane Accident ) मामला दर्ज किया जाएगा और आरोपी चालक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

फौज में भर्ती के नाम पर 3.70 लाख की ठगी, 2 महिलाओं सहित 3 पर केस दर्ज


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://vaugroar.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading