Ratia News Today: कॉमर्शियल गोलियों का जखीरा बरामद
Ratia News Today: फतेहाबाद पुलिस टीम ने रतिया के रामनगर कॉलोनी स्थित नहर पटरी पर छापेमारी करते हुए एक युवक को दबोचा है। आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ सिटी थाना रतिया में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू की गई है।
फतेहाबाद पुलिस की एएनसी सेल को सूचना मिली थी कि रतिया शहर की रामनगर कॉलोनी में एक युवक नशीली गोलियों का कारोबार करता है और इस समय उसके पास भारी मात्रा में कॉमर्शियल गोलियों का जखीरा मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी करते हुए रतिया शहर की रामनगर कॉलोनी स्थित नहर पटरी से शक के आधार पर एक युवक को काबू किया।
Tapentadol Hydrochloride Tablets 100 mg गोलियों सहित आरोपी काबू
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से ETIZOLAM Tablets 0.5 mg के 3 पत्ते (30 गोलियां) तथा Tapentadol Hydrochloride Tablets 100 mg के 4 पत्ते (40 गोलियां) बरामद की गईं, जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कॉमर्शियल मात्रा में आती हैं।
इस संबंध में थाना शहर रतिया में मुकदमा संख्या 19 दिनांक 16.01.2026 के तहत धारा 22C/61/85 NDPS Act में मामला दर्ज किया गया है। बरामद नशीली गोलियों को पुलिस कब्जे में लेकर नियमानुसार आगे की जांच जारी है।
एएनसी सेल फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने नहर पटरी, वार्ड नंबर 14 रामनगर कॉलोनी रतिया के पास कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया। आरोपी की पहचान हरजोत सिंह उर्फ ज्योति निवासी वार्ड नंबर 14 रामनगर कॉलोनी, रतिया, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई।
हरियाणा के ताजा समाचार पढ़ें बिल्कुल फ्री:-
नारनौंद क्षेत्र के गांव में लगी आग, दुधारू पशु झुलसे, बाल-बाल बचा परिवार, घरेलू सामान राख,
करनाल में बाइक चोरी का पर्दाफाश, तीन बाइक चोरों के कब्जे से पांच चोरी की बाइक बरामद,
इनेलो की रणनीति से चढ़ा हरियाणा का राजनीतिक पारा, इनेलो नेता के बयान से मची खलबली,