Rewari Haryana News: बावल में कचरे के ढेर में मिला जला शव, शव जलने से नहीं हुई पहचान

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Rewari Haryana News: Burnt body found in garbage dump in Bawal, body could not be identified due to burning

बावल में Delhi Jaipur highway के पास हरचंदपुर रोड के किनारे शनिवार सुबह कचरे के ढेर में युवक का जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल हैं। आशंका जताई  जा रही है कि गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को यहां कचरे के ढेर में जलाया गया है। हत्या कहीं दूसरी जगह कर यहां शव को ठिकाने लगाने की आशंका है।

बावल थाना पुलिस एवं FSL के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान के लिए पुलिस ने प्रयास कर रही है, लेकिन पूरी तरह जलने की वजह से पहचान नहीं हो सकी। मृतक के गले में कपड़े के टुकड़े भी लिपटे हुए पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 11 बजे गांव हरचंदपुर से बावल की ओर जाने वाले लोगों ने Delhi-Jaipur highway के समीप कचरे के ढेर में एक युवक का जला हुआ शव देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बावल थाना प्रभारी लालपत, सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें। एफएसएल के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया। शव पूरी तरह जल चुका था। पुलिस ने शव को बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों व धानों में सूचना भिजवा दी है।

जला हुआ शव मिलने की सूचना के बाद आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मानकर चल रही है कि युवक की कहीं और हत्या कर यहां ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है, जब हत्या की शव को यहां ठिकाने लगाने का स्थान बना दिया है।

शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया हत्या की वारदात को कहीं ओर अंजाम दिया गया है तथा शव को यहां कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। पुलिस हर बिदू से मामले की जांच कर रही है।

  • नरेश कुमार, जांच अधिकारी थाना बावल

हत्या कर शवों को Delhi-Jaipur Highway पर ठिकाने लगा रहे हैं बदमाश

हत्या कर शवों को Delhi-Jaipur Highway पर ठिकाने लगा रहे हैं बदमाश


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://shoukigaigoors.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading