रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में शिकायतों की सुनवाई करते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया।
Rewari News in Hindi Haryana Breaking Women Aayog
Rewari News : हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रेवाड़ी जिला सहित प्रदेश भर के सभी जिलों में जल्द ही युवा पीढ़ी में वैवाहिक रिश्तों की समझ स्थापित करने के लिए प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सैल को स्थापित किया जाएगा। जिसमें शादी के बंधन में बंधने से पहले नौजवान युवक-युवतियों व उनके परिजनों को बुलाकर विवाह की पारंपरिक गरिमा, एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना, पवित्र रिश्ते को निभाने के विषय में विस्तार से समझाया जाएगा।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने 14 मामलों की सुनवाई की
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया सोमवार को लघु सचिवालय परिसर के सभागार में आयोग को रेवाड़ी जिला से मिली शिकायतों की सुनवाई कर रही थी। सुनवाई के बाद स्थानीय मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा से विचार-विमर्श के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया है कि देश के हर एक जिला में प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सैल की स्थापना की जाए। इसका कारण विवाह के बाद युवाओं में बढ़ते हुए तनाव के मामले हैं। उन्होंने कहा कि शादी एक पवित्र बंधन है, जिसमें दोनों परिवारों के बीच एक मधुर रिश्ता स्थापित होता है। पति और पत्नी मिल कर एक नई गृहस्थी की शुरुआत करते हैं और दोनों के तालमेल से एक नए जीवन एवं मजबूत बंधन का रिश्ता आगे बढ़ता है। यह हमारे भारतीय समाज की समृद्ध परंपरा है, जिसकी पूरी दुनिया में मिसाल दी जाती है। वैवाहिक संस्कार युवाओं को सिखाया जाना आज के दिन एक आवश्यक पहल बन गया है।
साइबर क्राइम का सहारा लेकर सोशल मीडिया के प्रति विद्यार्थियों को किया जा रहा है जागरूक

चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि कुछ नौजवान सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हुए किसी भी लडक़ी या लडक़े की आपत्तिजनक वीडियो या फोटो अपलोड कर देते हैं। ऐसे मामलों के कारण कुछ बच्चे तो सुसाइड तक कर लेते हैं। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए महिला आयोग ने पुलिस की साइबर क्राइम सैल की सहायता से कॉलेज व स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक बनाने की पहल की है। जिससे कि कोई आदमी उनको ब्लैकमेल करने का प्रयास करे तो पीड़ित छात्र या छात्रा कानूनी कार्रवाई कर सकें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को हथियार बना कर कोई व्यक्ति धमकी देता है तो उससे डरने की बजाय साइबर सैल की मदद लेनी चाहिए। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों के बीच बढ़ते जा रहे परिवादों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक अपनी लालसा, अहम और दुर्व्यवहार के कारण इस सम्मानित पद की महत्ता को गिरा रहे हैं। ऐसे में वे स्वयं शिक्षामंत्री से इस संदर्भ में बातचीत करेंगी।
डायल 112 पर मिली त्वरित कार्रवाई, चेयरपर्सन ने किया प्रोत्साहित
लघु सचिवालय सभागार में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने एक शिकायत के मामले में मौके पर पुलिस की डायल 112 हेल्पलाइन को बुलाया, जो कि सात मिनट में पहुंच गई। इस पर चेयरपर्सन ने 112 हेल्पलाइन के दोनों पुलिस कर्मचारियों को सभागार में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आमजन डायल 112 का सदुपयोग करें और अनावश्यक डायल 112 पर कॉल कर पुलिस की कार्यशैली को प्रभावित करने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि डायल 112 जनसेवा के लिए है, ऐसे में जरूरी व आवश्यक परिस्थितियों में ही इसका उपयोग किया जाए। सोमवार को महिला आयोग के समक्ष रखे गए 14 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें तीन केस को उचित कार्रवाई होने पर वापिस ले लिया गया। तीन मामलों में समझौता हो गया और अन्य में आगामी तारीख दी गई।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी डा. रविंद्र सिंह, डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी सुरेंद्र श्योराण, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीडीपीओ एच.पी.बंसल, महिला आयोग के अधिवक्ता भानु प्रताप, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। परिवादों की सुनवाई के उपरांत शाम को शहर के रेस्ट हाउस सभागार में जिला परिषद चेयरमैन व पार्षदों के साथ भी बैठक की और महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार अथवा उनके हकों को पूरी संजीदगी के साथ सुनते हुए उनका सहयोग करने की अपील जिला परिषद सदस्यों को की गई।