रेवाड़ी

Rewari News Today (रेवाड़ी की ताजा न्यूज) रेवाड़ी जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को जनहित के नजरिये से प्रस्तुत करता है। यहां प्रकाशित हर समाचार का उद्देश्य केवल सूचना देना नहीं, बल्कि आम जनता को जागरूक करना है।

इस कैटेगरी में आपको रेवाड़ी की ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक गतिविधियां, प्रशासनिक फैसले, किसान और मंडी भाव, शिक्षा–स्वास्थ्य अपडेट और स्थानीय विकास कार्यों की सटीक व निष्पक्ष जानकारी मिलेगी।

अगर आप Google पर Rewari News Today, रेवाड़ी की ताजा खबर या रेवाड़ी ब्रेकिंग न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद स्रोत है।

Narnaul Private School Student Missing case

Missing Case Narnaul : हरियाणा के एक प्राइवेट स्कूल नारनौल में पढ़ने वाले सीआरपीएफ जवान के बेटा बेटी अज्ञात परिस्थितियों में गायब हो गए। ‌ दोनों बच्चे घर से स्कूल पढ़ने के लिए तो गए थे लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद वापस घर नहीं पहुंचे। इसकी सूचना मिलते ही पूरे शहर सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने परियोजना और स्कूल के अध्यापकों की मदद से रात को बच्चों को सकुशल बरामद कर राहत की सांस ली।

 

 

हरियाणा के नारनौल स्थित दया नगर फेज 2 में रहने वाले सीआरपीएफ जवान रहता है। उसके बेटा बेटी महेंद्रगढ़ रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और दोनों ही छठी कक्षा में पढ़ते हैं। हर रोज की तरह सोमवार को होगी स्कूल बस से दोनों बच्चे स्कूल में गए थे लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचे। ( Narnaul News Today )

 

 

परिजनों ने बताया कि शाम को करीब 5 बजे तक दोनों बच्चे अक्सर घर आ जाते थे। लेकिन सोमवार को वह घर नहीं आए तो‌वह बहुत ही डर गए। उन्होंने स्कूल में संपर्क किया तो स्कूल से जानकारी मिली कि दोनों बच्चे स्कूल बस से ही घर जा चुके हैं। ड्राइवर से बातचीत की तो उसने बताया कि उसने दोनों बच्चों को उसी जगह उतार दिया था जहां पर हर रोज उतरता है और दोनों को उतारने के बाद वह आगे चला गया था। ( Narnaul Student Missing News )

 

काफी तलाश करने के बावजूद भी दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। थाना प्रभारी ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया। पुलिस की एक्टिंग स्कूल भेजी गई जबकि दूसरी पुलिस की टीम को जिस स्कूल बस से दोनों बच्चे घर आते और जाते थे उसके रास्ते में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के लिए रवाना किया जबकि खुद बच्चों के अभिभावकों के साथ उनकी तलाश में जुट गए।

 

पुलिस और परिजनों के साथ स्कूल के अध्यापक भी बच्चों की तलाश करने में लगे हुए थे और तलाश करते-करते रात का अंधेरा भी बढ़ने लगा था। रात करीब 8 जब पुलिस और परिजन बच्चों की तलाश करते हुए नहर किनारे पहुंचे तो वहां पर उन्हें दो बच्चे बैठे हुए दिखाई दिए। ‌ पास जाकर देखा तो यह वही दोनों बच्चे ही थे जो सीआरपीएफ जवान के बेटा बेटी गायब हुए थे।

 

पुलिस पूछताछ में बच्चों ने बताया कि स्कूल से आते समय वह बड़ी मम्मी ( मौसी ) के घर जाने के लिए दूसरी जगह ( अनाथ गोशाला के पास) उतर गए थे और यहां से वह रास्ता भटक कर नहर पर पहुंच गए जहां पर अंधेरा होने की वजह से वह डर कर यहीं पर बैठ गए।

 

परिजनों ने बताया कि करीब चार दिन पहले एक बच्चे को चिकनपॉक्स की बीमारी हो गई थी। अनाथ गौशाला के पास उत्तर ने के बाद दोनों बच्चे मौसी के घर जाने के बजाय पहले दो किलोमीटर दूर झाड़ा लगवाने के लिए चले गए। लेकिन रास्ता सुनसान होने की वजह से रास्ता भटक कर नहर पर पहुंच गए। यह स्कूल बस ड्राइवर की गलती है।

 

अभिभावकों ने बताया कि अनाथ गौशाला से लेकर नहर तक का रास्ता बिल्कुल सुनसान है और इस रास्ते से काम ही लोग गुजरते हैं उसे यहां पर हर समय डर लगता रहता है।  बच्चों के कहने पर उन्हें दूसरी जगह नहीं उतारना चाहिए बल्कि जहां पर प्रिय जनों ने जगह निर्धारित की हुई है उसी जगह पर उतरना चाहिए।

 

इस संबंध में परिजनों के साथ बच्चों की तलाश कर रहे थाना प्रभारी मुकेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे करीब 5 बजे लापता हो गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली और अध्यापक ऑन से भी पूछताछ की। साथी ड्राइवर से भी पूछताछ की गई जिससे पता चला कि बच्चे स्कूल बस से दूसरी जगह उतरे हैं।

बच्चों की तलाश करते हुए पुलिस की टीम जब नहर किनारे पहुंची तो दोनों बच्चे वहां पर सकुशल मिल गए। बच्चों ने बताया कि वह अपनी बड़ी मम्मी के घर जाने के लिए अनाथ गौशाला के पास उतरे थे। लेकिन वह रास्ता भटक कर नहर पर पहुंच गए। दोनों बच्चों की उम्र 12-13 वर्ष के बीच है।

Rewari DJ Vivad Gulabpura lagan Murder

Gulabpura Lagan Murder : हरियाणा के रेवाड़ी में डीजे पर हुई कहासुनी को लेकर एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। डीजे पर कुछ युवकों की आपस में कहासुनी होने पर उपजे विवाद को शांत करने के लिए युवक उनके बीच बचाव करने गया था कि इस पर हमला करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है लेकिन मृतक के परिजन सभी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।

 

रविवार को मृतक के परिजनों ने रेवाड़ी पुलिस थाने का घेरा होकर पुलिस को अल्टीमेट टाइम दिया कि जब तक सभी हथियारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वह मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ( Rewari News Today )

 

रेवाड़ी के गुलाबपुरा हत्याकांड विस्तार से पढ़िए

रेवाड़ी के गुलाबपुरा में शुक्रवार को एक युवक का लग्न आया हुआ था। इस लग्न समारोह में उसके रिश्तेदार और यार दोस्त भी आए हुए थे। सभी का मनोरंजन करने के लिए डीजे की व्यवस्था की गई थी। लग्न समारोह में दहलावास गांव का संजीव आया हुआ था और वह भी समझ में आए अन्य लोगों के साथ बातचीत कर रहा था। ( Rewari Abtak )

 

बताया जा रहा है कि जब डीजे बज रहा था तो नाचने को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस झगड़े को शांत करने के लिए संजीव कुमार बीच बचाव करने पहुंचा और दोनों को अलग-अलग करके समझने का प्रयास किया तो दोनों युवक संजीव से ही उलझ गए।

 

झगड़ा कर रही हूं युवकों ने संजीव को धमकी देते हुए कहा कि तुम हमारे बीच में बोलने वाला कौन होता है तुझे जान से मार देंगे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस दौरान दोनों युवक अपने झगड़े को भूलकर संजीव को बाइक पर बिठाकर गांव के तालाब के पास ले गए और वहां पर उसे पर चाकू से हमला कर दिया।

 

चाकू लगने से संजीव की चीखें निकल रही थी और उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लग्न समारोह में आए अन्य लोग और उसके परिजन मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख हमलावर संजीव को खून से लथपथ गंभीर अवस्था में वहीं पर छोड़कर मौके से फरार हो गए।

 

चाकू लगने से गंभीर रूप से संजीव को उसके परिजन और रिश्तेदार उठाकर तुरंत ही रेवाडी का ट्रामा सेंटर ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक विजय रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान संजीव की मौत हो गई और संजीव की मौत से उसके परिजन काफी गुस्से में है।

 

रेवाड़ी जिले के रामपुरा पुलिस थाने में रविवार की सुबह अचानक लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई और उन्होंने संजीव के सभी हथियारों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेकिन मृतक के पिता विजय कुमार ने बताया कि संजीव पर कई लोगों ने हमला किया है और उसे साजिश के तहत फंसाकर हमला करने के लिए तालाब पर ले गए। जब तक पुलिस उसके बेटे संजीव के सभी हथियारों को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक वह उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मृतक के पिता का आरोप है कि हमलावरों ने उसके बेटे को पहले भी धमकी दी थी।

 

डीएसपी पवन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लग्न समारोह के दौरान हुए डीजे विवाद में मृतक की युवक को बातचीत करने के बहाने तालाब पर ले जाकर उसे पर लाठी डंडों और नुकीले हथियारों से हमला किया गया था। जिसमें युवक की मौत हो गई। इस मामले में रामपुरा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव दहलावास निवासी पुष्पेंद्र और बोड़िया कमालपुर निवासी गौरव के रूप में हुई है। गौरव पर चार मामले पहले से ही दर्ज हैं जिनमें पास्को एक्ट का मामला भी शामिल है।

Pankaj Sumaiya Love story, Narnaul kidnapping case

Love Story : बेंगलुरु की रहने वाली सुमैया को हरियाणा के 15 वर्षीय किशोर से प्यार हो गया। सुमैया हिंदी फिल्म गद्दर के हीरो दारा सिंह ( सनी देओल ) की तरह अपने प्यार को पाने के लिए बेंगलुरु से हरियाणा पहुंच गई और अपने प्यार को साथ लेकर चली गई है।

सुमैया-पंकज का प्यार

दोनों प्यार इस कदर पवन चढ़ा के सुमैया बेंगलुरु से अपने आशिक से मिलने हरियाणा पहुंची। सुमैया पंकज को अपने साथ ले जाने के लिए पार्क में कोशिश कर रही थी तो इस दौरान इसकी भनक पंकज के परिजनों को लग गई। पंकज के परिजन पुलिस के साथ पहुंचे और सुमैया के पंकज को अपने साथ ले जाने की कोशिश को नाकाम कर दिया। लेकिन उसने एक महीने बाद ही फिर से ट्राई किया और वह पंकज को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई। ( Bhiwani Narnaul News Today )

नाबालिक किशोर के परिजनों का आरोप है कि सुमैया उनके बेटे का अपहरण करके अपने साथ ले गई 

 

पंकज के घर का फोटो, जहां पर पंकज अपने परिवार के साथ रहता था।

बेंगलुरु की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को हरियाणा के नाबालिग लड़के से प्यार हो गया। वह बेंगलुरु से हरियाणा पहुंची और किशोर को अपने साथ ले गई। किशोर के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है और अपने बेटे को सकुशल लाने की गुहार लगाई है।

 

हरियाणा के नारनौल की श्याम कॉलोनी में गली नंबर 5 में रहने वाला 15 वर्षीय पंकज 26 नवंबर को अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। परिजनों ने पंकज की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। पंकज के पिता नरेश सैनी ने बताया कि उन्हें शक है कि उसके बेटे पंकज का अपहरण बेंगलुरु की रहने वाली सुमैया ने किया है। ( minor boy kidnapped narnaul )

 

Online game love story Pankaj Sumaiya

सुमैया। ( पंकज के परिजनों से मिली वीडियो से लिया गया फोटो)

उसका बेटा पंकज अक्सर मोबाइल फोन पर गेम खेलता रहता है। इसी दौरान ( Online game love story ) गेम खेलते खेलते उसकी जान पहचान बेंगलुरु की रहने वाली सुमैया के साथ हो गई। सुमैया उसके बेटे से प्यार करने लगी है और एक महीने पहले भी उसे अपने साथ ले जाने के लिए वह बेंगलुरु से नारनौल पहुंची थी। जब दोनों सुभाष पार्क में बैठकर बातचीत कर रहे थे तो इस बात की भनक उन्हें लग गई थी और वह पुलिस लेकर पहुंच गया था।

 

सुभाष पार्क नारनौल।

पुलिस ने नाबालिक युवक को अपने माता-पिता के साथ घर भेज दिया था जबकि सुमैया को पुलिस हिरासत में लेकर उसके परिजनों को सूचना दे दी थी। उसे समय सुमैया ने उन्हें धमकी दी थी कि उनका बेटा पंकज अब उसके बिना नहीं रह सकता और वह एक दिन उसे लेकर जरूर जाएगी।

 

 

नरेश सैनी ने बताया कि खुद सुमैया नहीं बताया था कि वह पंकज से मिलने के लिए बेंगलुरु से हरियाणा आई है और वह पंकज उसका दोस्त है। जिनकी जान पहचान मोबाइल फोन पर फ्री फायर गेम खेलते हुए हुई थी और अब दोनों के बीच प्यार हो गया है। जबकि सुमैया शादीशुदा है और उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा रही है।

 

लापता युवक के पिता नरेश कुमार सैनी ने बताया कि उसके बेटे ने सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है जिसकी वजह से वह सुमैया की बातों में आ गया है। सुमैया भी बार-बार धमकी देती है कि वह अपने परिजनों से ज्यादा उसकी बातों पर यकीन करता है और मानता है। सुमैया दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखती है और उनका कलर भी हरियाणा से बिल्कुल अलग है। उसे डर है कि कहीं उसके बेटे के साथ सुमैया कोई अनहोनी ना कर दे। सुमैया ने उसकी पत्नी को चैलेंज किया था कि वह जल्दी ही पंकज को अपने साथ लेकर जाएगी।

 

नारनौल पुलिस सुमैया और नाबालिक लड़के की तलाश के लिए पार्क और उसके आसपास संभावित जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। साथ ही नाबालिग किशोर के मोबाइल फोन और महिला सुमैया के मोबाइल फोन की हिस्ट्री सहित अन्य दूसरी चीजों की तकनीक की सहायता से जांच की जा रही है ताकि उन तक पहुंचने में आसानी हो।

International Geeta mahotsav 2025 Rewari

गीता महोत्सव का 28 को सेमिनार के साथ होगा शुभारंभ
29 नवंबर से 01 दिसंबर तक बाल भवन में होंगे भव्य कार्यक्रम
-प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को मिलेगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
Rewari News : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेवाड़ी शहर के बाल भवन परिसर में 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें गीता के ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। शुक्रवार 28 नवंबर को सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी मीरपुर विश्वविद्यालय में गीता पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गुणी विद्वान जन अपना वक्तव्य देंगे।


डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि गीता महोत्सव पूर्ण रूप से गीता के अध्यायों व उनकी शिक्षाओं पर आधारित रहेगा, जिसमें आमजन को प्रेरणादायक बेहतरीन प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के अलावा सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों और विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। तीन दिवसीय इस महोत्सव में समूह गान, राधा कृष्ण नृत्य, कृष्ण वंदना, समूह नृत्य, एकल अभिनय, एकल नृत्य, श्लोकाचारण, भजन, गीता सार नृत्य नाटिका, लघु नाटिका, गीता संवाद आदि के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के ज्ञान पर  प्रकाश डाला जाएगा।  

 


  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि गीता महोत्सव में लगातार तीन दिनों तक श्रीमद्भागवत गीता जी के श्लोक, सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी और हरियाणवी संस्कृति पर आधारित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को मंत्रमुग्ध व मोहित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला वासियों के लिए 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक अपने परिवार व रिश्तेदारों सहित गीतापुरम में पहुंचकर गीता की शिक्षाओं से रूबरू होने का यह सुनहरा अवसर है।

 

 

गीता महोत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग सहित विभिन्न विभागों और संस्थाओं की स्टॉल के माध्यम से आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित धार्मिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। रविवार 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे रेवाड़ी नगर में गीता जी की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन होगा, जिसमें आकर्षक झांकियां देखने को मिलेंगी।

Rewari Pratibha Saman samaroh  Mohdinpur

प्रतिभा सम्मान समारोह में कोसली विधायक अनिल कुमार यादव ने किया सम्मानित

Rewari News : रेवाड़ी जिले के गांव मोहदीनपुर में स्व० अमल कौर (कान्ता) की स्मृति में उनके पति दिनेश यादव ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में कोसली से विधायक अनिल कुमार यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

विधायक अनिल कुमार यादव ने गांव व आस पास के गांवों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने व्यक्तिओं को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया।

 

विधायक अनिल कुमार ने इस अवसर पर स्व० अमल कौर को अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि दिनेश यादव ने अपनी धर्मपत्नी की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के माध्यम से सम्मान देने का सराहनीय कार्य किया हैं। इसके लिए दिनेश बढ़ाई के पात्र है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से जिला की प्रतिभाओं को सम्मान देने से मनोबल बढ़ता हैं वे और सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते है। साथ ही उनके सम्मान व श्रेष्ठ कार्य को देखकर और युवाओं को अच्छे कार्य स्करने की प्रेरणा भी मिलेगी।

 

विधायक ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। यहां प्रतिभावों की कोई कमी नहीं है। बस उनको तराशने की जरूरत है। 2047 तक प्रधानमंत्री जी ने जो विकसित भारत का लक्ष्य रखा है वो इन प्रतिभाओं से युक्त युवाओं के कौशल से ही संभव है। 

इस अवसर पर रामदत्त भारद्वाज, गोसेवक जयसिंह आर्य, कैप्टन ओम प्रकाश, हेड मास्टर सुरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

बाल दिवस के अवसर पर जागरूकता कैंप का आयोजन

 

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा द्वारा शुक्रवार को बाल दिवस के मौके पर आस्था कुंज रेवाड़ी में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को नालसा की बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। 

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा ने बताया कि योजना का उद्देश्य बच्चों के कानूनी अधिकारों की सुरक्षा करना और उनके सर्वोत्तम भलाई के लिए काम करना है। इसके तहत बच्चों को विभिन्न कानूनी मंचों पर प्रतिनिधित्व और सहायता दी जाती है। यह योजना राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग के साथ काम करती है ताकि बच्चों को व्यापक कानूनी पहुंच मिल सके

सीजेएम अमित वर्मा ने बताया विधिक सेवा प्राधिकरणों या कानूनी सहायता क्लिनिको में व्यक्तिगत रूप से जाकर अथवा स्कूल कॉलेज में स्थित कानूनी सहायता क्लीनिक में जाकर या माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा हेल्पलाइन नंबर 01274-220 062 नंबर पर कॉल करके कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर आस्था कुंज से विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Zooky Trading company fraud Case update

मल्टी लेवल मार्केटिंग की तर्ज पर Zooky Trading  Company में आम नागरिकों से ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

डीएसपी क्राईम भिवानी अनूप कुमार ने आज थाना सदर भिवानी में मीडिया को जानकारी देते हुए बतलाया कि जिले में मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर आम नागरिकों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। भिवानी निवासी महिला ने थाना सदर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाए की आरोपियों के द्वारा www.zookytrading.com नाम से वेबसाइट बनाई गई है जिसके ऊपर आम नागरिकों को इन्वेस्टमेंट करके रुपए दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।

थाना सदर पुलिस भिवानी के द्वारा इस शिकायत पर मुकदमा संख्या 575 दिनांक 5.11.2025 धारा 316(2), 318(4), 336(4),338,340(2),61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत थाना सदर भिवानी में दर्ज किया गया था।

Zooky Trading Company fraud Case में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सदर भिवानी पुलिस के द्वारा ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कृष्णा निवासी धोड़ जिला झज्जर, कमल किशोर निवासी भिवाड़ी व रामनिवास निवासी अलेवा जिला जींद के रूप में हुई है।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को अदालत में कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी कृष्णा निवासी धोड़ मुख्य अभियुक्त है जो आरोपी कृष्णा पहले रियल वैल्यू नाम की एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में काम करता था। इस अनुभव का इस्तेमाल करके आरोपी कृष्ण ने फर्जी कंपनी बनाई थी।

आरोपी कमल किशोर कंपनी में प्रमोटर व सेमिनार आयोजित आयोजित करता था। आरोपी रामनिवास अपने क्षेत्र में लोगों को Zooky Trading कंपनी के फायदे बताकर कंपनी से जोड़कर उनसे कंपनी में इन्वेस्ट करवाता था। इस कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले लोगों को एक वेलकम किट भी दी जाती थी। वहीं कुछ इन्वेस्टमेंट करने वालों को झांसे में लेने के लिए रुपए भी दिए जाते थे।

आरोपियों के द्वारा फर्जी मल्टी लेवल मार्केटिंग की तर्ज पर Zooky Trading Company का सॉफ्टवेयर तैयार किया जाता था, जिसमें नकली ट्रांजैक्शन, नकली कमाई, नकली लेवल दिखाए जाते थे। जो लोगों को लुभाने के लिए आरोपियों के द्वारा बड़े-बड़े इवेंट व मीटिंगों का आयोजन किया जाता था। जिससे कंपनी वास्तविक और लाभ देने वाली दिखती थी। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। ( Bhiwani News Today )

 

group of five ancient Chhatris in Rewari

विरासत एवं पुरातत्व विभाग ने ऐतिहासिक स्थल और अवशेष को संरक्षित क्षेत्र में किया शामिल

Rewari DC अभिषेक मीणा ने बताया कि जिले में रेवाड़ी-गुरुग्राम सडक़ पर रेजांगला स्मारक के सामने पूरन सिंह बाग में पांच छतरियों के समूह ( group of five ancient Chhatris in Rewari ) को हरियाणा सरकार द्वारा संरक्षित स्मारक घोषित किया है। इसके साथ-साथ ऐतिहासिक स्थल और अवशेष को संरक्षित क्षेत्र में शामिल किया है। विरासत तथा पर्यटन विभाग, हरियाणा द्वारा यह अधिसूचना जारी की गई है। ( Rewari News Today )
रेवाड़ी में प्राचीन कालीन पांच छतरियों का समूह संरक्षित स्मारक घोषित
डीसी ने बताया कि रेवाड़ी-गुरुग्राम सडक़ पर रेजांगला स्मारक के सामने पूरन सिंह बाग में पांच छतरियों का एक समूह स्थित है। इन छतरियों के वर्तमान स्थान पर स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम के दादा राव तेज सिंह ने 40 बीघा का एक निजी उद्यान (बाग) बनवाया था। पहली, दूसरी और चौथी छतरियां एक मंजिला और अष्टकोणीय हैं। वे अष्टकोणीय ड्रमों द्वारा समर्थित गुंबददार छतों की विशेषता रखते हैं, जो एक भव्य दृश्य प्रभाव पैदा करते हैं। प्रत्येक में सभी तरफ कई नुकीले मेहराबदार उद्घाटन हैं, जो उनके सौंदर्य आकर्षण को बढ़ाते हैं। मेहराबों के बीच की दीवारों में आले शामिल हैं, जो संभवत: सजावटी और कार्यात्मक दोनों प्रयोजनों के लिए काम करते थे।
Five Ancient Chhatris : रेवाड़ी में प्राचीन कालीन पांच छतरियों का समूह संरक्षित स्मारक घोषित
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि तीसरी छतरी अष्टकोणीय के बजाय चौकोर होने के कारण विशिष्ट है। यह भी एक मंजिला है और इसके ऊपर एक गुबंद है। अष्टकोणीय छतरियों के समान, इसमें प्रत्येक ओर तीन नुकीले मेहराबदार उद्घाटन है, जो इसकी स्थापत्य कला में योगदान करते हैं। पांचवीं छतरी दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित है। यह दो मंजिला आयताकार संरचना है। इस छतरी में तीन ऊंचाइयों पर तीन नुकीले मेहराबदार उद्घाटन का एक सेट है, जो समूह के भीतर इसकी प्रमुखता को बढाता है। इसमें एक केंद्रीय कक्ष भी है, जो यह सुझाव देता है कि यह किसी विशेष कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता होगा। सभी छतरियां अपनी परिधि पर छज्जों (लटकती हुई छत) से सजी हुई हैं, जो छाया प्रदान करती हैं और इमारतों की कार्यक्षमता को बढ़ाती हैं। आयताकार छतरी के छज्जों को पत्थर के ब्रैकेट द्वारा सहारा दिया गया है, जो शिल्प कौशल के स्तर को दर्शाता है और संरचनात्मक अखंडता को मजबूत करता है। ये सभी एक गेट वाले घेरे के भीतर एक ऊंचे मंच पर बनाए गए हंै। सभी पांच संरचनाएं ईंट से बनी हैं और चूने  के प्लास्टर से ढकी हुई है।

Devuthani Gyaras bal vivah roktham abhiyan

देवउठनी ग्यारस पर शादी का होना शुभ माना जाता है लेकिन इस बार इस शुभ अवसर पर होने वाली शादियों पर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी। इन शादियों में दूल्हा दुल्हन सहित उनके प्रिय जनों द्वारा की गई एक छोटी सी गलती उन पर भारी पड़ने वाली है। इसको लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है और विशेष टीम में गठित कर विवाह शादी पर कड़ी नजर रखने की हिदायत जारी की गई है। ( Breaking News Haryana )

 


प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक 18 वर्ष से कम आयु की लडक़ी व 21 वर्ष से कम आयु के लडक़े की बाल विवाह से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो वे बाल विवाह निषेध अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन 112, मैजिस्ट्रेट या चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है, ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह को रुकवाया जा सके। ( Haryana government bal Vivah roktham abhiyan )

 


देवउठनी ग्यारस पर सामाजिक प्रथा बाल विवाह होने का अंदेशा बना रहता है, जो बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत कानूनी अपराध है। बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लडक़ी व 21 वर्ष से कम आयु के लडक़े को नाबालिग माना जाती है। यदि कम आयु में विवाह किया जाता है तो यह संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है, तो 2 साल तक की सजा और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।  ( Devuthani Gyaras bal vivah )

 

 


डीसी ने जिला के सभी सरपंचों को गांव में होने वाले विवाह पर नजर रखने, आंगनवाड़ी सभी सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी वर्कर को गांव में होने वाले विवाह की सूची तैयार करने, स्कूलों में कोई भी बच्चे का ड्रॉप आउट होने का कारण पता करने के निर्देश दिए। इसके साथ जिला की सभी आशा वर्कर व एएनएम को उनके क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना मिलती है तो संरक्षण एवं बाल विवाह विभाग व पुलिस को तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतिनिधि, स्किल डेवलपमेंट, आईटीआई व बाल कल्याण समिति आदि को जिला रेवाड़ी में किसी प्रकार की बाल विवाह से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो तुरन्त जिला प्रशासन को सूचित करें।

 


Rewari DC अभिषेक मीणा ने कहा कि विवाह में सेवा देने वाले टेंट, हलवाई, पंडित, केटरर, प्रिटिंग प्रेस वालों से भी आह्वान किया है कि ऐसे किसी भी विवाह कार्यक्रम में न तो शामिल हो और न ही अपनी सेवाएं दें। अन्यथा उनके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Jhajjar bike pickup accident rewari man died

Jhajjar News : झज्जर जिले के गांव गुढ़ा के पास बुधवार को पिकअप गाड़ी और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक सवार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया और इस हादसे में लगी चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक रेवाड़ी जिले का रहने वाला था और वह है किसी काम से रोहतक आ रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के गांव गुढा के पास बुधवार की शाम को करीब 4 बाइक और पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गई। पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवारी व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने bike pickup accident की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क हादसे में घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Bike Pickup Accident: झज्जर में पिकअप बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत
झज्जर सड़क हादसे में मृतक व्यक्ति को उठाते हुए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक पर रोहतक की तरफ जा रहा था और वह अपनी बाइक को रॉन्ग साइड चल रहा था कि सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से बाइक की टक्कर हो गई और उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव बाबड़ोली निवासी 47 वर्षीय हंसराज के रूप में हुई। मृतक हंसराज शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था जिनमें से उसकी लड़की की उम्र 15 साल बताई जा रही है और लड़का 10 वर्ष का ही है।

जांच अधिकारी नीलम से बातचीत के गीत उन्होंने बताया कि गुड्डा गांव के पास bike pickup accident में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक रेवाड़ी जिले के गांव बाबडोली का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के शव को ‌कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Rewari Thar Gadi Hadsa mamere bhaiyon ki maut

हरियाणा के रेवाड़ी जैसलमेर नेशनल हाईवे 11पर कुंड बैरियर के पास एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कूद कर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। थार गाड़ी हादसे में मृतकों में एक की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी जबकि दूसरा अविवाहित था और दोनों राजस्थान के झुंझुनू से दिल्ली की शिकारी से जा रहे थे। दोनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और आपस में ममेरे भाई थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

 

Rewari Thar Gadi Hadsa : ममेरे भाईयों की मौत, डिवाइडर से कूद ट्रक से टकराई
रेवाड़ी में ट्रक से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त थार गाड़ी।

मिली जानकारी के मुताबिक एक काले रंग की थार गाड़ी नारनौल से रेवाड़ी की तरफ जा रही थी कि जब गाड़ी काठुवास टोल नाका पार कर कुंड बैरियर के पास पहुंची तो गाड़ी चला रहा चालक अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कूद कर सामने से आ रहे ट्रक से जाकर टकरा गई।

 

Rewari Thar Gadi Hadsa में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में दो युवक सवार थे और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने गाड़ी में फंसे दोनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस हादसे की वजह से दोनों युवक चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो चुके थे और बेहोश थे। राहगीरों ने दोनों को पास के अस्पताल में पहुंचा तो डॉक्टरों ने दोनों की प्राथमिक जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

Rewari Thar Gadi Hadsa की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्द को के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक युगों की पहचान राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव सई निवासी 26 वर्षीय सरजीत और चूरू निवासी 19 वर्षीय चेतन के रूप में हुई। सरजीत की शादी फरवरी 2025 में ही हुई थी जबकि चेतन अविवाहित था।

 

 

 

रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सर्दी तो चेतन आपस में ममेरे भाई थे। दोनों अपना कारोबार करते थे और कारोबार के सिलसिले में ही दिल्ली जा रहे थे। मृतकों के परिचित अजयपाल ने बताया कि उनकी गाड़ी को पीछे से किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से खुद कर ट्रक से जा टकराई और दोनों भाइयों की मौत हो गई। सरजीत चेतन के मां का लड़का था। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

Road jam after Haryana heavy rain weather update

हरियाणा में मौसम में करवट ले ली है रविवार के देर शाम तेज आंधी के बाद बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन तेज आंधी में सड़कों पर पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से हांसी जींद मार्ग पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं हिसार-सिरसा में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने रहे सहे किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए। मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में तीन दिन मौसम खराब रह सकता है और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे आने वाले समय में ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

रविवार की शाम को अचानक से आसमान में काले घने बादल छा गए और कुछ देर के बाद ही आसमान में बिजली चमकते हुए तेज आंधी आ गई। आंधी के बाद झमाझम बारिश भी हुई जिसे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल पकने वाली है और ज्यादातर क्षेत्रों में बाजरे की कटाई जारी है।

तेज आंधी और बारिश की वजह से किसानों की फसल जमीन पर लेट गई और  देर रात हुई ओलावृष्टि से धान, बाजार व अन्य फसलों में भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से पहले आई थी जानवी की वजह से हरियाणा के कई हाईवे पर पेड़ गिर गए जिसकी वजह से वहां जाम में फंस गए और लोग देर रात तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।

हांसी जींद मार्ग पर भी गांव शेखपुरा और गगन खेड़ी के बीच कई सफेद गिर गए। जिससे हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लग गया। सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिलती ही आसपास के किसान ट्रैक्टर लेकर हाइवे पर पहुंचे और ट्रैक्टरों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। सिरसा में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की सूचनाएं मिल रही हैं।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU Hisar ) के मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन लाल खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तीन दिन पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की हवाएं और राजस्थान में बन रहे चक्रवात की वजह से हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसलों का उचित ध्यान रखें और जो किसान अपने खेतों में सरसों की बिजाई करना चाहते हैं वह मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजाई का कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगे और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे ठंड का मौसम मैदानी इलाकों में दस्तक दे देगा। ( Haryana heavy rain weather update )

Students bus pass new rules 2025

अब परिवहन की सुविधा मिलेगी। विद्यार्थी दिन में एक बार ही Students bus pass से आवागमन कर सकेंगे, बसों के परिचालक इसका रिकार्ड भी रखेंगे। रोडवेज प्रबंधन के पास विद्यार्थियों की दिन में एक से अधिक बार आवागमन करने की शिकायतें पहुंचती रहती हैं। अब नए आदेशों से इस प्रकार की शिकायतों पर काफी हद तक रोक लगेगी।

 

Students bus pass संबंधित रोडवेज महाप्रबंधक या उनके द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा संबंधित विद्यालयों की तरफ से उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार जारी किए जाएंगे, जिसका रिकार्ड रखा जाएगा। बस पास खोने की स्थिति में एक बार ही निश्शुल्क पास जारी किया जाएगा। डुप्लीकेट पास जारी नहीं किया जाएगा। जिले में 10 राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व 10 पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है।

विभाग की तरफ से पहले से ही परिवहन योजना के तहत विज्ञान संकाय पढ़ने के लिए क्लस्टर से दूर जाने वाले विद्यार्थियों को परिवहन की सुविधा मिल रही है। जाटूसाना खंड में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विद्यार्थी सुरक्षा परिवहन योजना चल रही है। इनमें दो हजार से अधिक विद्यार्थी योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा 600 से अधिक विद्यार्थी साइकिल योजना का लाभ ले रहे हैं। रेवाड़ी जिले में स्थित पीएमश्री और माडल संस्कृति विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी

हमने बीईओ के माध्यम से संबंधित विद्यालय के मुखियाओं को विद्यार्थियों के Students bus pass बनवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे न केवल दूर से आने वाले विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, बल्कि नए सत्र में विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी। यह विभाग की अच्छी योजना है।

सुभाष चंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी।