Hisar के ऋषि नगर में कबाड़ की दुकान में लोहे के पाइप पर हथौड़े से चोट मारते ही ब्लास्ट
Hisar News : हिसार बस स्टैंड के पास स्थित ऋषि नगर में कबाड़ की दुकान में सोमवार को ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इस धमाके से पूरा शहर दहल गया और दुकान में मौजूद दुकानदार की आते फट गई। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। धमाका उसे समय हुआ जब दुकानदार लोहे के पाइप पर हथौड़े से चोट मार रहा था। गंभीर रूप से घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Rishi Nagar Hisar junk shop blast News
मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार ने ऋषि नगर हिसार में एसके कबाड़ के नाम से दुकान की हुई है और वह शहर की गलियों में घूम कर कबाड़ खरीद कर दुकान पर इकट्ठा करता है। सोमवार को सुरेश कबाड़ खरीदने के लिए हिसार के सेक्टर 14 में फेरी लगाने के लिए गया था और वहां पर उसने कबाड़ खरीदा तो उसका वार्ड में एक लोहे का पाइप भी था। अपनी दुकान पर आने के बाद जब सुरेश लोहे के पाइप सहित अन्य सामान को दुकान में रख रहा था तो पाइप को तोड़ने के लिए उसने हथौड़ा उठाया। जैसे ही सुरेश ने लोहे के पाइप पर हथौड़े से चोट मारी तो जोरदार धमाका हुआ। ( Latest Hansi News Today )
ब्लास्ट से दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त
धमाका इतना जोरदार था कि लोहे के पाइप से निकले कण दूर-दूर तक जाकर गिरे। दुकान में ब्लास्ट होने से दुकान में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही ब्लास्ट होने की वजह से पाइप के टुकड़े सुरेश के शरीर में लगे, जिससे उसकी आंखें फटकार बाहर आ गई। धमाके की आवाज सुनते ही सुरेश की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आसपास का दुकानदारों ने धमाके की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ी को के पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल सुरेश को उपचार के लिए अस्पताल में ले जलाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर नहीं हुई है। ( Haryana Blast News )
पुलिस ने करवाया एरिया खाली, पाइप में बारुद या बम होने का शक
धमाका इतना जोरदार था कि पास की दुकानें भी हिल गई। धमाका होते ही आसपास के दुकानदार अपनी अपनी दुकान में बंद करके अपने घरों को चले गए और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे एरिया को सील कर लोगों को घटनास्थल से दूर कर दिया। माना जा रहा है कि लोहे के पाइप में कोई बारूद या बम हो सकता है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि इस बात की अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले की तहां से जांच कर रही है और यह पता लगाने में लगी हुई है कि सुरेश इस लोहे के पाइप को कहां से खरीद कर लाया था। क्योंकि हो सकता है कि कोई अपराधी किस्म का व्यक्ति कबाड़ बेचने के बहाने शहर में कोई बड़ी घटना को अंजाम देना चाहता हो। ( Abtak Haryana News whatsapp link )













