Robbery from pickup driver in Adampur Mandi News
Adampur Mandi News : मंडी आदमपुर के सदलपुर-चक्की चौपटा रोड़ पर रात करीब 12 बजे पिकअप चालक के साथ मारपीट कर कार सवार युवक 1 लाख 27 हजार रुपए की नगदी व उसका आइफोन छीन ले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिकअप चालक के साथ मारपीट कर 1 लाख 27 हजार व आईफोन छिना, अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज
Adampur Mandi पुलिस को दी शिकायत में सिवानी मंडी के वार्ड नंबर 13 नंबर निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार मंडी आदमपुर निवासी सुंदर के केला गोदाम में पिकअप गाड़ी पर ड्राइवरी करता है। वह पिकअप गाड़ी द्वारा केला गोदाम से केले जाकर रतिया सब्जी मंडी में देकर आता है और पेमेंट लाकर मालिक को देता है। 19 जुलाई को गाड़ी से रतिया मंडी में केले देकर रात्रि करीब 11 बजे आदमपुर के लिए चला था। उसे वहां से केले के 1 लाख 27 हजार रुपये मिले थे।
रात्रि करीब 12 बजे जब वह Adampur Mandi क्षेत्र के गांव सदलपुर-चक्की चौपटा के बीच पहुंचा तो सामने से आ रही गाड़ी जिसकी लाइट काफी तेज थी को देखकर उसने गाड़ी साइड में लगा ली। उक्त गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे लगा दी व गाड़ी में सवार 4-5 लड़के अपने-अपने हाथों में डंडे लेकर उतरे व उसकी गाड़ी को बंद करके चाबी निकाल ली और उसके साथ डंडों से मारपीट करने लगे।
उन्होंने उसकी जेब से उसका आइफोन व गाड़ी में रखे 1 लाख 27 हजार रुपए निकाल कर ले गये। उन्होंने गाड़ी का सामने वाला शीशा भी डंडा मारकर तोड़ दिया। Adampur Mandi police को शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी गाड़ी के आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं थी व गाड़ी आई-20 सिल्वर कलर थी एवं छत काली थी।
Adampur Mandi police ने अमित की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालको के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवको के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी जल्दी ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.