Rohtak Accident in IIM Chowk sunariya road
Rohtak Accident News : रोहतक शहर के आई.आई.एम. चौक के पास सुनारिया रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश जारी है। मृतक की पहचान गांव पहरावर निवासी मुकेश के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश गांव पहरावर से डोभ की ओर जा रहा था कि इसी दौरान आई.आई.एम. चौक के पास सुनारिया रोड़ पर ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार ( Rohtak Accident News ) दी। हादसे में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।
मुकेश डेढ़ साल पहले जुड़वां बच्चों का बना पिता
ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले ही Rohtak Accident में मृतक मुकेश जुड़वां बच्चों का पिता बना था, जिसमें एक लड़का व एक लड़की है। दोनों मासूम बच्चों के सिर से अब पिता का साया उठ गया। मुकेश घर का इकलौता चिराग था, जिसकी मृत्यु से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी एस.एच.ओ. राकेश सैनी ने बताया कि Rohtak Accident में पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक मुकेश के पिता रामभगत की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.