Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Rohtak Bypass Jind Accident : खाटू श्याम से आ रहे किशोर को कार ने मारी टक्कर, मौत

FB IMG 1731299130371

Rohtak Bypass Jind Accident : सीआरएसयू यूनिवर्सिटी की तरफ आते समय हादसा

Jind latest News : जींद शहर के रोहतक रोड बाईपास ( Rohtak Bypass Jind Accident ) के नजदीक अज्ञात कार ने एक किशोर को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बरहा कलां निवासी 17 वर्षीय हैप्पी अपने गांव के ही जतिन और दोस्त बरहा खुर्द निवासी भूमित के साथ बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए गए हुए थे।

वह 30 जुलाई को बाबा खाटू श्याम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वह घर के लिए चल पड़े थे। वह 31 जुलाई सुबह साढ़े 3 बजे Rohtak Bypass Jind के रोहतक रोड़ बाईपास के पास उतर गए। इसके बाद हैप्पी ने अपने परिजनों को पहुंचने की सूचना दी और कहा कि उन्हें लेने आ जाओ। इसके बाद वह तीनों CRSU Jind की तरफ पैदल चल पड़े। भूमित और जतिन आगे-आगे चल रहे थे जबकि हैप्पी अपनी मां से बात करते हुए थोड़ा पीछे चल रहा था।

 

वह Rohtak bypass Jind से थोड़ा आगे पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने गलत दिशा में आकर हैप्पी को टक्कर मार दी। जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो अज्ञात वाहन उनके पास से गुजर गया, जिससे वह भी बाल-बाल बच गए। उन्होंने तुरंत हैप्पी को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version