Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Rohtak News : बेंसी गांव के युवक ने की आत्महत्या, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

FB IMG 1682825487110 4

Rohtak Prince Suicide Case Update

Rohtak News : रोहतक जिले के गांव बेंसी में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी रोहतक के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। लाखन माजरा थाना पुलिस में मृतक के भाई की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

Rohtak जिले के लाखन माजरा थाना पुलिस ने विनय पुत्र जय भगवान निवासी गांव बेंसी की शिकायत पर राजेश जीवन कृष साहिल जो कि इसी गांव के हैं के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में विनय ने बताया कि उसके भाई प्रिंस के साथ आरोपी रंजिश रखते थे।

 

 

गत 19 अगस्त को मेरे पास शाम को 7:30 बजे मेरे भाई प्रिंस का फोन आया कि राजेश, जीवन, कृष और साहिल पुत्र राजा निवासी खरक जाटान मेरे साथ कहासुनी कर रहे हैं। मैं मौके पर पहुंचा तो मेरे भाई ने मुझे बताया कि राजेश, जीवन, कृष और साहिल ने मेरे साथ मारपीट की है।

इसी दौरान मेरे सामने ही साहिल ने मेरे भाई की छाती में ईंट से हमला किया और राजेश, जीवन, कृष मेरे भाई को पकड़े हुए थे और मारपीट करते हुए धमकी देकर मौके से फरार हो गए। मेरे भाई प्रिंस ने बार-बार कहा कि मैं इन चारों से परेशान हूं और आत्महत्या करना चाहता हूं। हमने मेरे भाई को समझा बुझाकर घर छोड़ दिया और हम किसी काम से बाहर चले गए।

थोडी देर में घर आकर देखा तो मेरे भाई के मुंह से झाग आए हुए थे जिसने बताया कि राजेश, जीवन, कृष और साहिल ने मुझे मरने पर मजबूर किया है जिसके चलते मैंने जहर खा लिया लिया। गंभीर हालत में प्रिंस को उपचार के लिए Rohtak मैडीकल में दाखिल कराया गया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे ऑस्कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

 

 

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लाखन माजरा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version