Sarpanch of Paksma village accused of irregularities in development work
विभाग से बिना मंजूरी के चल हरा बूस्टर और गली का निर्माण
सांपला के पाकस्मा गांव में सरपंच द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण कार्यों का मामला सामने आया है। पाक्समा गांव में हो रहे निर्माण कार्य पर सवाल उठ रहे हैं कि सरपंच बिना मंजूरी के कार्य करवा रहा है। किसी भी कार्य की मंजूरी विभाग से नहीं ली गई है।
बता दें कि, मामले की शिकायत गांव के श्री भगवान ने 9 मई को खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय सांपला में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं, मामले में अधिकारियों का कहना है कि सरपंचों को भी कई बार फोन व चिठ्ठी के माध्यम से ये बताया गया है, बिना प्राकलन और एस्टिमेट के कोई काम करता है, तो वो गैरकानूनी है और उस सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये तीन आरोप
एस.डी.ओ. अनुपमा ने बताया कि शिकायत में 3 मुख्य मुद्दे सामने आए हैं। पहला सरपंच बूस्टर का निर्माण कार्य बिना किसी योजना या मंजूरी के करवा रहे हैं। वहीं दूसरा श्मशान घाट के पास बनाई गई गली की शिकायत है, जिसकी जांच की जा रही है। तीसरा एक मौजूदा गली को उखाड़कर ईंटें बेचने का आरोप है।
नियम उल्लंघन करने वाले सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: एस.डी.ओ.
वहीं, एस.डी.ओ. ने स्पष्ट किया कि कि विभाग ने इन कार्यों के लिए न तो कोई प्राकलन तैयार किया है और न ही मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि सरपंचों को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि बिना प्राकलन और एस्टिमेट के कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और नियम उल्लंघन करने वाले सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बूस्टर में निर्माण कार्य चल रहा है।
वहीं, एस.डी.ओ. मैडम अनुपमा ने बताया कि बी.डी.ओ. के माध्यम से हमें पाकस्मा सरपंच के खिलाफ एक शिकायत मिली है शिकायत में हमें 3 प्वाइंट मिले हैं, पहले प्वाइंट में बूस्टर में निर्माण कार्य चल रहा है, जो गलत है।
हमारे विभाग द्वारा बूस्टर पर काम करने का किसी प्रकार का कोई खाका तैयार नहीं किया गया और कोई मंजूरी नहीं दी गई है। सरपंच अपने स्तर पर इस काम को कर रहे हैं।
गैरकानूनी तरीके से किया काम
वहीं, दूसरे नम्बर पर जो श्मशान घाट के पास गली बनाई गई हैं, उसकी जांच चल रही हैं। तीसरी बात जिस गली को उखाड़कर ईंट बेची गई हैं, उस गली का प्राकलन हमारे द्वारा तैयार नहीं किया गया है और ना ही इस काम को हमारे संज्ञान में लाया गया है। सरपंच ने गैरकानूनी तरीके से काम किया हैं। जिसके बारे में उच्च अधिकारियों को बताया गया है।
रोहतक, मैनपाल:
पाबड़ा गांव में व्यक्ति से लूटपाट,
बहादुरगढ़ में ट्राले से टकराया ट्रक, चालक की मौत,
Hisar News: सुलखनी गांव के पास युवक से मारपीट कर लूटपाट,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














