Shahpur Gaon Badh Kahar pashu chara fasal barbaad
Hisar News Today : हिसार जिले के सैकड़ो गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आए हुए हैं जिसके कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। हिसार के नजदीकी गांव शाहपुर में भी हालत बाढ़ ( Shahpur Gaon Badh ) से बद्तर बने हुए हैं। लोगों के खेत के साथ-साथ घरों में भी पानी घुसा हुआ है और लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पलायन कर गए हैं। जबकि काफी लोगों के पशु पानी में ही बंधे हुए हैं और वह चारे के लिए तरस रहे हैं। क्योंकि उनके मालिक घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं और वो दिन में एक दो बार ही पशुओं को संभालने के लिए बड़ी मुश्किल से आ रहे हैं। गांव में पानी निकासी के प्रबंध किए गए हैं लेकिन पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में गांव के लोग गांव के हालात को देखकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं कि अब उनका क्या होगा ?

हिसार जिले का शाहपुर गांव ड्रेन के साथ बसा हुआ है। यह गांव काफी नीचले इलाके में है। जिसके कारण शाहपुर गांव में आसपास के क्षेत्र का पानी भी आ जाता है। अब हालात यह है कि चारों तरफ गांवों के पानी ही पानी (Shahpur Gaon Badh) खड़ा है। अंदर स्कूल में पानी है तो उस पर काई जमती जा रही है। पानी इतना की अब दूसरे स्कूल में कक्षाएं लगाने का फैसला हुआ है। साथ ही लोगों की ढाणियां पानी में डूब चुकी हैं। लोग घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। कुछ के पशु पानी में घरों में ही बंधे हुए हैं। वह पशुओं को भोजन देने हर रोज आते हैं। हालात खराब होने के कारण पशुओं के लिए चारे का संकट गंभीर हो गया है। ग्राम पंचायत की तरफ से पाइप, पंप खरीद कर पानी निकालने के लिए 24 घंटे उसे चलाया जा रहा है मगर पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
हिसार से करीब 12 किलोमीटर से ज्यादा दूरी है। गांव से जाने के लिए नेशनल हाईवे के साथ आर्य नगर से रास्ता है। मगर यह गांव हिसार-घग्गर ड्रेन के साथ बसा होने का (Shahpur Gaon Badh ) खतरा झेल रहा है। इस साल मानसून सीजन में हुई बारिश में यह ड्रेन बार बार टूट जाती हैं। इसके अलावा हिसार शहर का गंदा पानी निकालने वाली ड्रेन भी इस गांव से होकर निकल रही हैं। दोनों ड्रेन से गांव को खतरा बारिश थमने के दस दिन बाद भी बना हुआ है। हालात यह है कि गांवों के चारों तरफ खेतों, ढाणियों में पानी खड़ा है। पिछले दिनों टूटी ड्रेन का पानी अभी तक उतर भी नहीं पाया है।

गांव में महिला सरपंच रीतू के साथ उनके परिवार के लोग भी दिन रात गांव वालों के साथ मिलकर पानी निकलवाने में लगे हुए है। गांव के लोग उनके पर बैठकर हर रोज पानी निकालने की योजना बना रहे है। सरपंच प्रतिनिधि डा. राजकुमार ने कहा कि गांव में पानी हर रोज आ रहा है। दूसरे गांव का पानी इस तरफ आने का खतरा बना हुआ है। कारण है कि उनका गांव नीचा है। यदि ऐसा होता रहा तो हालात ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। यदि अपने गांव का पानी अभी ट्रेन में पानी ना डालें तो इसे टूटने से बचाया जा सकता है। लेकिन पानी दिनप्रतिदिन बढ़ रहा है। जिस गांव के लोग डरे हुए हैं।
प्राइमरी स्कूल में भरा बाढ़ का पानी
शाहपुर के प्राइमरी सरकारी स्कूल ( Shahpur Gaon Badh ) में पानी भरा हुआ है। पानी ज़्यादा होने के कारण उसे निकालने का काम किया जा रहा है मगर काफी जगह पर काई जम गई है। एक गेट बंद है तों दूसरे गेट से स्टाफ बच्चों की स्कूल के अंदर से आनलाइन पढ़ाई करवा रहा है। अब इस स्कूल को सोमवार से स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की साई स्कूल में कक्षाएं लगाने की तैयारी चल रहीं है। उसका पानी अभी प्रशासन की तरफ से निकलवाया गया है।
Shahpur Gaon में कंधार, बाजरा, मूग नरमा की फसलें होती है। करीब तीन हजार एकड़ फसल में से 2500 एकड़ में पानी भरा हुआ है या खराब हो चुकी है। किसान परेशान है। धान भी पानी में डूबा हुआ है। हालात यह है कि मूंग और नरमा की फसलें नष्ट हो चुकी है।
हिसार जिले के गांव लितानी, गुराना, खानपुर, सिंधड़, सिंघवा राघो, चानौत, भाटोल, भाटला, छान बनभौरी, मतलोडा, खोखा खरकड़ी, बुगाना, मिर्जापुर, सुलखनी, घिराय, सरसौद, भोजराज, शाहपुर सहित सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आए हुए हैं और किसानों की फसलें जलमग्न हो जाने से नष्ट हो गई हैं।

Shahpur Gaon को बाढ़ की चपेट में आने से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं। बांध भी बनाए गए है। ग्रामीणों को परेशानी नहीं होने देंगे। जिस तरह से पानी खड़ा है उससे फसल को खतरा अवश्य है।
रीतु वर्मा, सरपंच शाहपुर गांव हिसार।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














