Sonipat Kharkhoda News: police encounter criminal Ankit
Kharkhoda News : सोनीपत जिले के खरखौदा मैं रविवार की सुबह गोलियों के दड़दड़ाहट से लोग सहम गए। दरअसल आईएमटी क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई और पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सोनीपत के खरखौदा पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश की पहचान अंकित रिढाऊ के रूप में हुई है। अंकित पर 18 आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं जिनमें हत्या प्रयास और लूट के मामले शामिल हैं। अंकित काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था और पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम रखा हुआ था।
खरखौदा पुलिस एनकाउंटर में बदमाश अंकित रिढाऊ काबू

रविवार के सुबह सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि गांव सोहटी के पास आईएमटी मोड़ पर कुख्यात अपराधी अंकित रिढाऊ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही सीआईए वन टीम एक्टिव हुई और अब क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने चारों तरफ से घेरने के बाद बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन बदमाश अंकित ने पुलिस के सामने सरेंडर करने की बजाय फायरिंग कर दी।
कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी अंकित ने फायरिंग नहीं रोक तो पुलिस ने उस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके निशाना बनाया और गोली मार दी। गोली लगने से बदमाश अंकित वहीं पर ढेर होकर गिर गया। पुलिस ने उसे काबू किया और देखा कि उसके दोनों पांव में गोली लगी हुई है उसे तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर के समय बदमाश अंकित घटनास्थल पर अकेला ही मौजूद था जिसे उसे काबू करने में पुलिस को ज्यादा देर नहीं लगी। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश का खरखौदा के नागरिक अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है और पुलिस उससे जुड़े मामले का रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है।
इस संबंध में सीआईए वन प्रभारी बीरसिंह से बातचीत की गई तो उन्होंनेबताया कि रविवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश अंकित रिढाऊ पर 18 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सूचना मिलती ही पूरे एरिया को सील कर दिया था ताकि आमजन को कोई नुकसान न पहुंचे। पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य वारदातों से भी पर्दाफाश किया जा सके।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि करीब 2 सप्ताह पहले nh44 पर सोनीपत भिगान टोल प्लाजा के पास सन् 2021 लूट और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में गवाही देने तत्कालीन टोल प्लाजा के मैनेजर दीदार सिंह मुख्य गवाह बना था। इस समय दीदार सिंह उड़ीसा से गुवाहाटी देने के लिए सोनीपत आ रहे थे। जब वह मुरथल टोल के पास शनि मंदिर के नजदीक पहुंचे तो अंकित और उसके साथियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में गवाह दीदार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। अंकित और उसके साथियों ने धमकी दी थी कि अगर गवाही दी तो जान से मार दिया जाएगा। उसके बाद पुलिस ने अंकित पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
हरियाणा के ताजा समाचार पढ़ें बिल्कुल फ्री:-
नारनौंद क्षेत्र के गांव में लगी आग, दुधारू पशु झुलसे, बाल-बाल बचा परिवार, घरेलू सामान राख,
करनाल में बाइक चोरी का पर्दाफाश, तीन बाइक चोरों के कब्जे से पांच चोरी की बाइक बरामद,
इनेलो की रणनीति से चढ़ा हरियाणा का राजनीतिक पारा, इनेलो नेता के बयान से मची खलबली,