सोनीपत

सोनीपत के ताजा समाचार हिंदी में पढ़ें Sonipat News today in Hindi, Sonipat Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Kharkhoda Farmana village yuvak Ki maut

 

Kharkhoda News  : खरखौदा क्षेत्र के गांव फरमाना में मजदूरी का काम करने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

Uttar Pradesh के गांव आलदी निवासी लियाकत ने बताया कि उसका पुत्र साजिम (22) करीब 9 माह पहले गांव से Kharkhoda क्षेत्र के गांव फरमाना में एक युवक कौशल के साथ मजदूरी करने के लिए आया था। जब वह बीच में ईद के त्यौहार पर घर आया तो उसने बताया कि गांव चरथावल मुजफ्फरनगर का सारिक उसके साथ काम करता है। जो काम को लेकर वह उसके साथ हाथापाई करता है और जान से मारने की धमकी देता है।

 

उसने अपने लड़के को समझाकर वापस काम पर भेज दिया। सोमवार को उसे पता चला कि उनके पुत्र साजिम की मौत हो गई है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा कि उसका पुत्र साजिम एक मकान के पीछे मृत अवस्था में पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पुत्र को सारिक ने छत से धक्का देकर मौत के घाट उतारा है। Kharkhoda police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

30 lakh Rishwat Delhi Police inspector remand school clerk jailed

 

Sonipat News Today : एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक ( Rohtak ACB Teem) की टीम ने मुकद्दमे से धारा हटाने और दूसरा मुकद्दमा निरस्त करने के नाम पर 30 lakh rishwat लेने के मामले में गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के निलंबित इंस्पैक्टर का रिमांड 3 दिन बढ़वाया है, वहीं मामले में पकड़ा गया निजी स्कूल क्लर्क एक दिन के रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले में अन्य की संलिप्तता का पता लगाएगी।

 

Rohtak ACB की इंस्पैक्टर प्रमिला ने बताया था कि गांव बड़वासनी निवासी विपिन ने 1 अगस्त को शिकायत दी थी कि उनके रिश्तेदार Delhi के नरेला निवासी प्रवीन लाकड़ा प्रॉपर्टी डीलर है। उनका नरेला के ही प्रवीन गुप्ता से विवाद चल रहा है। प्रवीन गुप्ता ने उनके रिश्तेदार प्रवीन लाकड़ा के खिलाफ अलीपुर थाना में जबरन रुपए मांगने व मारपीट के 2 मुकद्दमे दर्ज करा रखे हैं।

 

 

मामलों की जांच दिल्ली की डिवीजनल इंटैलिजेंस यूनिट ( Delhi divisional intelligency unit ) में तैनात इंस्पैक्टर सुनील जैन के पास थी, जिसमें जबरन रुपए मांगने के मामले में धारा हटाने और मारपीट के मामले को निरस्त करने के नाम पर 1 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। दोनों के बीच 70 लाख रुपए में सौदा हुआ था। विपिन ने बताया था कि सुनील जैन के भाई का सोनीपत में स्कूल है। रिश्वत के 30 लाख रुपए लेकर Sonipat district village जाहरी के पास स्कूल में बुलाया गया था।

1 अगस्त को रिश्वत के 30 लाख रुपए private school में कार्यरत क्लर्क संदीप को इंस्पैक्टर सुनील जैन के नाम पर दिए थे। इंस्पैक्टर प्रमिला की टीम ने संदीप को रंगे हाथ गिरफ्तार कर बोरे में भरी रिश्वत की राशि बरामद कर ली थी। बाद में डी.एस.पी. रोहतक सोमबीर सिंह की टीम ने इंस्पैक्टर सुनील जैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया था।

रविवार को दोनों को अदालत में पेश किया, जहां इंस्पैक्टर का रिमांड 3 दिन बढ़वाया गया है। सुनील जैन से पूछताछ कर मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जाएंगे। दिल्ली से भी साक्ष्य व कागजात जुटाए जाएंगे। साथ ही मामले में अन्य की संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जाएगी।

 

Sonipat Mein Afeem Taskari ka Bhandafod

 

Sonipat News : सोनीपत पुलिस की क्राइम यूनिट कुंडली की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 2 आरोपितों को अफीम सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) निवासी महिला और चैनाराम निवासी गांव देवरिया किलोल, जिला झालावाड़ (राजस्थान) के रूप में हुई है।

 

 

Sonipat police के अनुसार 2 अगस्त को सहायक उपनिरीक्षक सुरेश के नेतृत्व में क्राइम यूनिट कुंडली की टीम मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस लाइन के पास गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि 2 संदिग्ध व्यक्ति एक पुरुष और एक महिला छोटूराम चौक पर अफीम बेचने के इरादे से खड़े हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां दोनों संदिग्ध ए.टी.एम. के पास खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों ईदगाह कॉलोनी की ओर भागने लगे, जिन्हें शक के आधार पर दबोच लिया गया।

 

 

चैनाराम की तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से काले रंग का पदार्थ मिला, जिसे जांच में अफीम पाया गया। वहीं महिला के पास थैले से अफीम बरामद हुई। इलैक्ट्रॉनिक कांटे से तोलने पर चैनाराम के पास 415 ग्राम और महिला के पास 435 ग्राम अफीम मिली। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी अफीम रखने का कोई वैध लाइसैंस या परमिट पेश नहीं कर सके।

 

Sonipat Police ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला थाना शहर सोनीपत में दर्ज किया। जांच अधिकारी ए.एस.आई. सुनील ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि चैनाराम को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Sonipat KMP Car Pickup Accident : सोनीपत में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित तीन की मौत

Sonipat News Today : शनिवार को सोनीपत के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर एक कार की पिकअप गाड़ी से ( Sonipat KMP Car Pickup Accident ) टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार में सवार सभी लोग उसके अंदर ही फंस गए और मौके पर ही एक बुजुर्ग और बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका सोनीपत और दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो सोनीपत से नैनीताल नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

 

 

नीम करोली बाबा आश्रम में दर्शन करने जा रहे परिवार की Sonipat accident

Sonipat KMP Car Pickup Accident : केएमपी पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार घायल
सोनीपत केएमपी हादसे में घायल।

मृतकों के परिजन नरेश से मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव सिसाना निवासी धर्मवीर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर सोनीपत से नैनीताल के नीम करोली बाबा आश्रम में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जब उनकी कर कुंडली पलवल मानेसर एक्सप्रेस वे पर टोल नाके के पास पहुंची तो एक्सप्रेसवे पर सड़क के बीच में एक पिकअप गाड़ी खड़ी हुई थी और उससे उनकी कार की टक्कर हो गई। Sonipat KMP Car Pickup Accident इतना जबरदस्त बताया जा रहा है कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर होते कार सवारों में चीख पुकार मच गई। हादसा होते ही एक्सप्रेस वे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और जाम की स्थिति बन गई।

 

Sonipat KMP Car Pickup Accident : केएमपी पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार घायल
सोनीपत के केएमपी सड़क हादसे में मृतक धर्मवीर।

हादसे को देखकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत घायलों को गाड़ी से बाहर निकलना चाहा। लेकिन गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने और गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए यहां पर मौजूद लोगों ने कार की खिड़कियां काटकर उनको बाहर निकाला। लेकिन तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी। Sonipat KMP Car Pickup Accident में लगी चोटों की वजह से उसके पिता धर्मवीर और भांजे भार्गव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। राहगीरों व पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सोनीपत और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उपचार के दौरान उसकी चार वर्षीय बेटी अनविका की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने एक्सप्रेसवे से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया ट्रैफिक व्यवस्था को फिर से बहाल किया।

नरेश ने बताया कि Sonipat KMP Car Pickup Accident में वो, उसकी मां प्रेम, पूजा, बहन मिनाक्षी और बच्ची नाविका गंभीर रूप से घायल हो गए। नरेश ने बताया कि सभी घायलों को दिल्ली और सोनीपत के अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। नरेश ने बात की उसके पिता धर्मवीर और बेटी अनाविका का शव सोनीपत के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। जबकि उसके भांजे भार्गव का शव दिल्ली के नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच करने में और मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी करने में लगी हुई है।

 

Sonipat KMP Car Pickup Accident : केएमपी पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार घायल
सोनीपत सड़क हादसे की जानकारी लेते हुए पुलिस।

इस संबंध में जांच अधिकारी अशोक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर पिकअप गाड़ी खराब हो गई थी लेकिन ड्राइवर ने लापरवाही बढ़ाते हुए ना ही तो गाड़ी का कोई इंडिकेटर जलाया और ना ही एक्सप्रेसवे पर कोई सांकेतिक चिन्ह लगाया जिससे वाहन चालकों को पता चल सके कि आगे गाड़ी खड़ी हुई है। पिकअप गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण एक कार पिकअप गाड़ी से टकरा गई। इस सड़क हादसे में दो बच्चों सहित एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उन्हीं के परिवार के चार लोग घायल हो गए।

 

Sonipat Gohana CRPF Jawan Murder ke 3 Aaropi Girftar

Gohana News Today :  छुट्टी पर आए CRPF Jawan Murder की वारदात में संलिप्त 3 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित गांव खेड़ी दमकन के प्रवीण, मोहित और सागर ने मुख्य आरोपितों का सहयोग किया था। न्यायालय के आदेश पर उनको एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस आरोपियों से मुख्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाएगी।

गांव खेड़ी दमकन के बलवान ने पुलिस को 28 जुलाई को शिकायत दी थी कि उसका बेटा कृष्ण CRPF में नौकरी करता था। वह लगभग 30 दिन की छुट्टी पर आया था। उसके बेटे की हरिद्वार से कांवड़ लाते समय गांव के निशांत और अजय से कहासुनी हो गई थी। उसी की रंजिश में दोनों ने गांव में ही कृष्ण की गोली मारकर हत्या ( CRPF Jawan Murder ) कर दी थी।

 

25 जुलाई को कृष्ण की पत्नी ने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। वह 28 जुलाई को अस्पताल में दाखिल पत्नी और बेटे से भी मिलकर आया था, जिसके बाद उसकी हत्या की गई थी। क्राइम यूनिट गोहाना और सीआईए टीम गोहाना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए Gohana CRPF Jawan Murder के 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। क्राइम यूनिट गोहाना के प्रभारी अंकित ने पुलिस टीम के साथ आरोपी प्रवीण और मोहित को गिरफ्तार किया।

CIA Police Gohana के प्रभारी वीरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ आरोपित सागर को गिरफ्तार किया। तीनों गांव खेड़ी दमकन के हैं। Gohana CRPF Jawan Murder के मुख्य आरोपित निशांत व अजय फिलहाल फरार हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Gannaur Rajlu Gadhi girl suicide by jumping train

Gannaur News : दिल्ली अंबाला रेल मार्ग पर गन्नौर क्षेत्र के राजलू गढ़ी रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक घटना सामने आई। एक अज्ञात 18 वर्षीय युवती ने एक्सप्रैस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। काफी प्रयास के बाद भी मृतका के शव की पहचान नहीं हो पाई।

 

घटना की जानकारी मिलते ही राजलू गढ़ी स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत गन्नौर जीआरपी को सूचित किया। सूचना पर पहुंची Gannaur GRP Police टीम ने मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू की। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को शव दिखाया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने उसे सोनीपत के सिविल अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।

 

Gannaur GRP Police सहायक उप निरीक्षक मोनिका ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 18 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है और प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई शिनाख्त होने के बाद की जाएगी।

Haryanvi Gayak Mitta Baroda per hamla

Gohana News : गोहाना में हरियाणवी गायक अमित उर्फ मीता बरोदा ( Haryanvi Gayak Mitta Baroda ) पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपित सहित 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले के बाकी आरोपी को पुलिस पहले ही पड़कर जेल भेज चुकी है। ‌

 

Haryanvi Gayak Mitta Baroda के निर्माणाधीन फार्म हाउस में घुसकर किया था हमला 

Haryanvi Gayak Mitta Baroda पैतृक गांव में बरोदा अपनी पुश्तैनी जमीन पर फार्म हाऊस बना रहा है। वह 24 जुलाई की रात को करीब 10 बजे अपने निर्माणाधीन फार्म हाऊस पर परिवार के सदस्य जयसिंह, धर्मवीर, जगदीश के साथ बैठा हुआ था। उसी समय गांव का ही मनजीत बरोदा वहां आया और उनके साथ विधानसभा चुनाव की रंजिश रखते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।

 

Haryanvi Gayak Mitta Baroda व उसके साथियों ने मनजीत को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। मनजीत ने पहले पिस्तौल से 2 हवाई फायर किए। इसके बाद तीसरा फायर अटक गया, जिससे अमित बाल-बाल बच गया। इसके बाद मनजीत गाड़ी में बैठकर फरार हो गया।

 

Haryanvi Gayak Mitta Baroda पर हमले का मुख्य आरोपी सहित 2 गिरफ्तार, रागनी गाने के दौरान हुआ विवाद
Haryana News Abtak

आरोपित मंजीत बरोदा ने विधानसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में रागिनी गाने के दौरान हुई कहासुनी को लेकर Haryanvi Gayak Mitta Baroda से रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया था। इस पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। इस मामले पुलिस ने मुख्य आरोपी मनजीत बरोदा और उसके सहयोगी पवन बुटाना गांव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में पुलिस गाड़ी के चालक संदीप, रेकी करने वाले अजय व मुख्य आरोपित को अवैध हथियार मुहैया कराने वाले विजय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

 

अब पुलिस ने मुख्य आरोपित मनजीत के अलावा उसके सहयोगी पवन को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से रिमांड अवधि में पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले में अन्य जानकारी भी जुटाई जा सके।

CRPF jawan murder gohana kheri damkan

Gohana News : हरियाणा के गोहाना क्षेत्र के गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक सीआरआर जवान था और उसके घर में तीन दिन पहले ही बच्चे ने जन्म दिया था और घर में किलकारियां गूंंजी थी कि रात को कुछ लोगों ने उसे घर से बाहर बुलाया और घर से बाहर आते ही गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही गोहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बच्चों को जन्म देने के बाद मृतक की पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती बताई जा रही है। सीआरपीएफ जवान के घर में बच्चों की किलकारियां अब पिता की मौत के बाद मातम में बदल गई हैं।

 

Gohana में CRPF जवान को घर से बुलाकर मारी गोली, तीन दिन पहले घर में गूंजी थी किलकारी, आज पसरा मातम

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के Gohana Sadar Police Station क्षेत्र के गांव खेड़ी दमकल निवासी कृष्ण 11 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और वह इन दोनों छत्तीसगढ़ में देना था। कृष्ण की करीब 7 साल पहले शादी हुई थी और उसके बाद उसे एक बच्चा था। तीन दिन पहले ही कृष्ण की पत्नी ने अस्पताल में दूसरे बच्चे को जन्म दिया था और घर में खुशियों का माहौल बना हुआ था। रविवार की देर रात कुछ युवकों ने कृष्ण को आवाज देकर घर से बाहर बुला लिया और जब वह बाहर गया तो उसे गोली मारकर CRPF jawan murder कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर कृष्ण के परिजन बाहर निकले तो कृष्ण कौन से लटपट हालत में पड़ा हुआ था और आरोपित वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गए। ‌ गंभीर रूप से घायल कृष्ण को परिजन तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मर्द घोषित कर दिया।

 

Gohana CRPF Jawan Murder : छुट्टी पर आए CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, तीन दिन पहले हुआ था बेटे का जन्म

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक कृष्ण इस बार 16 जुलाई को सावन के महीने में एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था। घर आने के बाद कृष्ण घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे इसके लिए हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए चला गया। कावड़ यात्रा के दौरान कृष्ण के गांव के ही कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया था और आरोपितों ने कृष्ण को देख लेने की धमकी दी थी। परिजनों का आरोप है कि इसी कहानी के चलते आरोपितों ने कृष्ण को घर से बाहर बुलाकर गोली मारकर CRPF jawan murder कर दिया । यह वारदात रविवार की रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।

 

खेड़ी दमकन में CRPF jawan murder की सूचना मिलते ही Gohana सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस नंबर तक के शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मृतक के शव का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद गांव में हुई वारदात के स्थान भी पहुंची। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्द करने में लगी हुई है और अभी तक मृतक के परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों प्रशासन को गोली मारने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में Gohana ACP श्रीकांत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव खेड़ी दमकल में रविवार की देर रात करीब 1 बजे गोली मारकर CRPF jawan murder कर दिया। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतक कृष्ण के पिता ने गांव के ही अजय, निशांत और आनंद पर CRPF Jawan की गोली मारकर कृष्ण की हत्या करने का आरोप लगाया है। तीनों आरोपित वारदात के बाद से ही गांव से फरार हैं और पुलिस की चैरिटी में मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास करने में लगी हुई है। मृतक के पिता ने कृष्ण की हत्या के पीछे कावड़ यात्रा के दौरान हुआ झगड़ा बताया है।

गोहाना क्षेत्र के गांव खेड़ी दमकन में कृष्ण की हत्या के बाद गोहाना पुलिस के एसीपी श्रीकांत ने इस वारदात को सुलझाने के लिए चार टीमों का गठन किया है। गोहाना सदर थाना पुलिस के साथ ACP Gohana police टीम और दो सीआईए पुलिस की टीमें इस मामले में तफ्तीश करने में लगी हुई हैं। साथ ही आरोपी तो के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

two youth was attacked with knife in Sonipat Fazilpur

Sonipat latest News : सोनीपत जिले के गांव फाजिलपुर में उधार के रुपये लेने गए दो युवकों पर चाकुओं से हमला कर घायल करने के आरोप का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एक को छुट्टी दे दी। जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने के चलते महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

 

Sonipat जिले के गांव फाजिलपुर निवासी अजय ने सेक्टर 27  City थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह होटल संचालक है। करीब दो साल पहले गांव के रोहित व उसके पिता रामफल ने दो लाख रुपये उधार के लिए थे। उन्हें रुपये देने के लिए बुला लिया। जब वह अपने दोस्त रितेश के साथ गली में पहुंचा। उसी दौरान रोहित व रामफल ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जेब से तेजधार चाकू निकालकर उसके दोस्त व उस पर हमला कर चाकू गोद दिए।

 

 

 

राहगीरों ने बीच-बचाव करके उन्हें छुड़वाया। घायल अवस्था में उपचार के लिए उन्हें नागरिक अस्पताल Soni में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसके दोस्त का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी। जबकि उसे महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया। अजय ने बताया कि आरोपितों ने रुपये वापस न देने व षड़यंत्र के तहत उनपर हमला कर घायल किया है।

Haryana weather update 28 July to 31 July

लंबे समय से उमस और तेज धूप का सामना कर रहे हरियाणा के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार 28 जुलाई की रात से 31 जुलाई तक हरियाणा में बारिश की संभावना बन रही है। इसका कारण पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभऔर बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र बताया गया है। मौसम में यह बदलाव न केवल तापमान में गिरावट लाएगा, बल्कि खरीफ की फसलों को भी जीवनदायिनी संजीवनी देगा।

 

Haryana weather update : उमस भरी गर्मी से बेहाल, आज से बारिश के आसार, बारिश से फसलों में होगा फायदा

 

रविवार को सुबह हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर तक धूप तेज हो गई। हवा की गति धीमी होने से उमस काफी बढ़ गई। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। केवीके सोनीपत के मौसम विज्ञानी डॉ. प्रेमदीप ने बताया कि सोमवार से हल्की बारिश और बूंदाबांदी की शुरुआत हो सकती है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है। ( Haryana weather update )

 

धान उत्पादकों को चिंता

Sonipat जिले में जुलाई के महीने में सामान्य से कम वर्षा होने के कारण धान उत्पादक किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। सोनीपत जिले में करीब 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बिजाई और रोपाई पूरी हो चुकी है, लेकिन लगातार सिंचाई की आवश्यकता के चलते किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। ( Haryana weather update )

 

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में संभावित वर्षा न केवल उमस और गर्मी से राहत दिलाएगी, बल्कि फसलों की बढ़वार के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

 

मानसून की ट्रफ रेखा में बदलाव से उम्मीदें

अब तक मानसून की ट्रफ रेखा हरियाणा और राजस्थान के बीच बनी रही, जिससे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तो वर्षा हुई, लेकिन सोनीपत अब भी सावन की झड़ी का इंतजार कर रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर सहित सोनीपत में अच्छी वर्षा की संभावना जताई जा रही है। अगर पूर्वानुमान सटीक रहा, तो आने वाले सप्ताह में मौसम सुहावना होने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र के लिए भी फायदेमंद रहेगा। ( Haryana weather update )

CET Exam 2025 Haryana Police Roadways Sewa

CET Exam 2025 Haryana में हरियाणा सरकार के अधिकतर विभाग अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस कर्मचारियों को हर इंसान गलत नजरों से देखा है लेकिन जिस तरीके से सीईटी परीक्षा में पुलिस कर्मचारियों की तस्वीर सामने आ रहे हैं वह मानवता के सिर को एक बार फिर ऊंचा करने वाले हैं। वहीं रोडवेज कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सिरसा में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा खाने-पीने की चीजों का प्रबंध करने में लगा हुआ है। ताकि कोई भी परीक्षार्थी भूखा परीक्षा में ना बैठे।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
CET Exam 2025 Haryana : सिरसा में परीक्षार्थियों को पानी पिलाते हुए।

CET Exam 2025 Haryana को नकल रहित बनाने व पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न हो इसके लिए Haryana staff selection commission ने कड़े प्रबंध किए हुए हैं। हरियाणा के अधिकांश विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी Haryana CET Exam 2025 में लगी हुई है। रोडवेज के कर्मचारियों पर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि हर परीक्षार्थी अपने घर से बिना किसी बाधा के अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके। कुछ बसों के अंदर परीक्षार्थियों के पीने के लिए पानी का भी प्रबंध किया हुआ है साथ ही कुछ बस में परीक्षार्थियों के लिए खाने पीने के लिए प्राप्त इंतजाम किए गए हैं। एक Haryana Roadways bus में तो केलों की कराटे रखी गई है ताकि परीक्षार्थी सफल के दौरान अपनी भूख मिटा सके और सही तरीके से बिना किसी संकोच के परीक्षा दे पाए। इस बार परीक्षा के दौरान अलग-अलग कर्मचारियों के रूप देखने को मिल रहे हैं। लेकिन जिस तरीके से हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों का नया अवतार देखने को मिल रहा है उसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है।

 

CET Exam Haryana police New Avatar

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान महिला परीक्षार्थी के बच्चे को संभालते हुए महिला पुलिस कर्मी।

CET Exam 2025 Haryana में Haryana police के कंधों पर परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए बाहर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की जिम्मेदारी के साथ-साथ सड़क पर यातायात को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस अपने रोजाना के कार्य भी नियमित रूप से कर रही है। CET Exam 2025 Haryana के दौरान हरियाणा पुलिस कर्मचारी जिस तरीके से दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं व जरुरत मंदों की मदद के लिए आगे आ रही है वह अपने आप में एक मिसाल है। Haryana Police employee दिव्यांग परीक्षार्थियों को खुद परीक्षा केंद्र तक पहुंचा रहे हैं और वहां पर भी उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। कुछ परीक्षार्थी अपने कागजात घर पर या बस में भूल गए तो उनकी मदद करने के लिए भी कोई नहीं आया लेकिन हरियाणा पुलिस कर्मचारियों ने ऐसे परीक्षार्थियों की मदद करने में भी काफी दिलचस्पी दिखाई और परीक्षार्थी के सभी डॉक्यूमेंट पूरे करवाने के बाद उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान हेल्प डेस्क पर ड्यूटी देते कर्मचारी।

सिरसा में एक महिला परीक्षार्थी अपने छोटे से 1 साल के बच्चे के साथ CET Exam 2025 Haryana देने के लिए अकेली ही पहुंच गई। लेकिन परीक्षा में बच्चों को अंदर ले जाने की परमिशन नहीं मिली। जिसके बाद महिला परेशान हो गई कि अब उसके बच्चे के देखभाल कौन करेगा। महिला परीक्षार्थी को परेशान देखकर हरियाणा पुलिस की महिला कर्मचारी आगे आई और मां बनकर परीक्षा खत्म होने तक बच्चे की सही तरीके से देखभाल की और उसे अपने पास रखकर अपनी ड्यूटी भी निर्वाहन जारी रखी। वहीं कुछ परीक्षार्थी जब रास्ता भटक गए और वह गलत जगह पर पहुंच गए। उन्होंने डायल 112 Haryana police टीम से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस की टीम परीक्षार्थियों के पास पहुंची और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर बिना किसी देरी के उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचा ताकि वह भी परीक्षा में बैठकर अपने लिए रोजी रोटी का‌ प्रबंध करने की दिशा में आगे बढ़ सकें। कुछ परीक्षा केदो पर हरियाणा पुलिस के मुलाजिम दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए सहारा बनकर उनका हौंसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
बस में सफर करते सीईटी परीक्षार्थी।

जब हमारी टीम ने परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमने सुना था की पुलिस न किसी की दोस्त होती है और ना ही किसी की दुश्मन, बल्कि जरूरत पड़ने पर पुलिस कर्मी अपनों के भी काम नहीं आते। लेकिन उनकी धारणा आज गलत साबित हो गई। क्योंकि पुलिस कर्मचारियों के अंदर मानवता आज भी जिंदा है। बल्कि कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से पूरा महकमा बदनाम किया गया है। जिस तरीके से पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभा रहे हैं अगर सभी विभागों के कर्मचारी ऐसे ही ड्यूटी करें तो हमारे देश एक बार फिर सोने की चिड़िया बन सकता है।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान दिव्यांग परीक्षार्थी की मदद करते पुलिस कर्मी।

वहीं सिरसा सहित आसपास के जिलों में CET Exam 2025 Haryana देने आने वाले परीक्षार्थियों और जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा भी हर बार की तरह आगे खड़ा हुआ है। Dera Sacha Sauda Sirsa की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए पीने के लिए पानी से लेकर उनके खाने-पीने और रहने का पूरा इंतजाम किया गया है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार परीक्षार्थियों के लिए भोजन तैयार कर उसे पैकिंग में भरकर जिला प्रशासन के हवाले कर रहा है ताकि परीक्षार्थियों को यह भोजन दिया जा सके और वह जरूरत पड़ने पर इसे खाकर अपना पेट भर सकें।

 

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान प्रबंधों का जायजा लेते डीसी।

परीक्षा केदो के बाहर भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार कोई गाड़ी में तो कोई स्कूटी पर पानी लेकर परीक्षार्थियों की प्यास बुझाने में लगा हुआ है। हर किसी के मुंह से डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के साथ-साथ हरियाणा पुलिस के जवानों के लिए पिछले दो दिनों से दुआ सुनने को मिल रही है। कुछ स्थानीय युवा भी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने के लिए पुलिस कर्मचारियों व रोडवेज कर्मचारियों का सहयोग कर रहे हैं। युवा बस स्टैंड से परीक्षार्थियों को अपनी बाइक पर बैठ कर परीक्षा केंद्र तक बिना किसी देरी के पहुंचने में पूरे दिन जुटे हुए दिखाई दिए।

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा

CET Exam 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle

CET Exam 2025 Haryana के पहले दिन की दोनों शिफ्टों की परीक्षा खत्म हो चुकी है। पहले दिन की परीक्षा के दौरान कुछ अजीबोगरीब मामले सामने आए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के आदेश पर प्रशासन में 5 परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही फरीदाबाद में एक परीक्षार्थी पैदल ही गूगल मैप के जरिए परीक्षा के अंदर पहुंचा और फरीदाबाद प्रशासन की तरफ से किए गए तमाम दावों की पोल खोल दी। मोहित सोनीपत के खरखोदा में एक कर एक्सीडेंट में महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई।

 

सिरसा सीईटी परीक्षा में दो रोल नंबर पर एक फोटो

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
Sirsa CET Exam update
सीईटी परीक्षा में जुड़वा भाई।

CET Exam 2025 Haryana: सिरसा के परीक्षा केंद्र पर उसे समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब चेकिंग के दौरान परीक्षा केंद्र के सुपरीटेंडेंट ने एक परीक्षार्थी की फोटो स्कैन की तो एक ही फोटो दो नंबरों पर दर्शी गई। जब उन्होंने परीक्षार्थी से पूछा तो उसने बताया कि वह जुड़वा भाई हैं इसके बाद सुपरिंटेंडेंट ने राहत की सांस ली। लेकिन परीक्षा केदो के अंदर कोई जुड़वा भाई पेपर देने के लिए आया हुआ था तो कोई जुड़वा बहने परीक्षा दे रही थी। परीक्षा खत्म होने के बाद एक जैसे फोटो मिलन होने की वजह से जुड़वा बताने वाली परीक्षार्थियों के एग्जाम अलग-अलग सीटों में और अलग-अलग दिन पाए गए। गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस ने उनके हाथों पर निशान लगाए गए। सिरसा के एसपी मयंक गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सीईटी की परीक्षा के दौरान कुछ जुड़वा बच्चों द्वारा परीक्षा देने के मामले सामने आए हैं और उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया है।

 

सीईटी परीक्षा दादरी में पांच परीक्षार्थी डिटेन

CET Exam 2025 Haryana के दौरान चरखी दादरी एग्जाम देने पहुंचे कुछ परीक्षार्थियों को लेकर असमंजस की पैदा हो गई। जैसे ही पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म हुई तो पुलिस प्रशासन ने पांच परीक्षार्थियों को डिटेन कर लिया। इन परीक्षार्थियों के नाम माता-पिता के नाम सहित अन्य जानकारी से पाई गई थी जिसको लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने चरखी दादरी जिला प्रशासन संपर्क किया। आयोग की तरफ से बताया गया कि इन्हीं नाम के और इन्हीं जानकारी के साथ परीक्षार्थी दूसरे जिलों में भी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद दादरी पुलिस ने पांच परीक्षार्थियों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है। ताकि मामले की सच्चाई पता चल सके कि असल में एक ही नाम एक ही माता-पिता और एक ही जन्मतिथि जैसी जानकारी कैसे हो सकती है। दादरी एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि साथियों की पांच परीक्षार्थियों के नाम माता-पिता के नाम सहित जन्म तिथि एक जैसी होने की सूचना मिली थी और पूछताछ के लिए परीक्षार्थियों को लाया गया है। पुलिस यह पता लगाने में डटी हुई है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं की गई है।

 

सिख परीक्षार्थी के कड़ा पहनें होने पर हिसार में हंगामा

हिसार के परीक्षा केंद्र पर सिख युवक सिरसा से परीक्षा देने के लिए पहुंचा। परीक्षार्थी मिलनवीर सिंह अपने साथ सिख समुदाय की कृपाण लिए हुए था और हाथ में कड़ा पहना हुआ था। जब वह सेक्टर 16-17 स्थित स्माल वंडर स्कूल में परीक्षा केंद्र पर पहुंचा दो चेकिंग के दौरान उसे कृपाण में जाने की तो इजाजत मिल गई लेकिन खडा उतरने के लिए कहा गया। परीक्षार्थी ने कड़ा उतरने से मना कर दिया वहीं प्रशासन ने उसके प्रवेश पर रोक लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही हिसार ग्रुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व सदस्य सुखसागर सिंह परीक्षा केंद्र पहुंचे गए। उन्होंने सिख परीक्षार्थी के कड़ा उतारने का विरोध किया। उन्होंने सरकार द्वारा दी गई हिदायत का हवाला देते हुए कहा कि सरकार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी सिख समुदाय के कंकारो को अंदर जाने की इजाजत दी हुई है और कड़ा भी सीख समुदाय के कंकारो में आता है। इसके बाद परीक्षार्थी मिलन वीर सिंह को परीक्षा के अंदर बैठने दिया गया। मिलन वीर सिंह का शनिवार को दूसरी शिफ्ट में सीईटी का एग्जाम था।

 

Jind CET Exam Center पर एक बायोमेट्रिक होने से छात्र परेशान

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
CET Exam 2025 Haryana के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र का पता बताते हुए कर्मचारी।

CET Exam 2025 Haryana को नकल रहित परीक्षा करवाने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए गए थे। लेकिन जींद के मोतीलाल नेहरू स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर एक ही बायोमेट्रिक मशीन होने की वजह से काफी छात्रों की सही तरीके से बायोमेट्रिक नहीं हो पाई। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने विरोध करते हुए बताया कि एक तो परीक्षा केंद्र पर एक ही बायोमेट्रिक लगाई गई है जिसकी वजह से उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा और अब कहा जा रहा है कि उनकी दोबारा से बायोमेट्रिक होगी और घर पर ही करवाई जाएगी।

 

CET Exam 2025 Haryana परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान महिला परीक्षार्थियों की चूड़ियां पायल घड़िया इत्यादि उतरवाई गई। चेकिंग के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को अपने साथ घड़ी, कड़ा, हाथ पर धागा, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर अंदर नहीं जाने दिया गया।

 

सीईटी परीक्षा देने जा रही महिला की कार पलटने से मौत
सोनीपत के खरखौदा में हादसा

सोनीपत के खरखोदा में हाईवे पर CET Exam 2025 Haryana देने जा रही महिला परीक्षार्थी की कार पलटने से महिला परीक्षार्थी अंजना की मौत हो गई जबकि उसका पति, 10 महीने की बेटी और देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। अंजना मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है लेकिन उसकी कुछ समय पहले ही शादी रेवाड़ी में हुई थी और इस बार उसने भी हरियाणा सीईटी परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। लेकिन परीक्षा देने से पहले ही हादसे में अंजना की मौत हो गई।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
फतेहाबाद सीईटी परीक्षा देने आया युवक आपबीती सुनाते हुए।‌

फतेहाबाद: परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी रोते हुए मिला, जिसने बताया कि वह अपना पहचान पत्र बस में भूल आया है। मौके पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए उसकी मदद की और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करवा कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलाई। परीक्षार्थी ने समय पर सहायता के लिए हरियाणा पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी मदद से वह परीक्षा दे सका।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
सीईटी परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी निर्देश देते हुए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को परीक्षार्थियों को उनके CET Exam 2025 Haryana परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं। यह दिशा-निर्देश जिला हिसार के गांव थुराना की निवासी अन्नू पुत्री सुशील शर्मा के लिए एक वास्तविक वरदान साबित हुआ।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
परीक्षार्थी को डीसी एसपी की गाड़ी में लेकर पहुंचे परीक्षा केंद्र।

दरअसल, अन्नू की CET Exam 2025 Haryana की परीक्षा पहली शिफ्ट का केंद्र सेक्टर-13 स्थित चौ. बंसीलाल कॉलेज था, लेकिन वह गलती से प्रेम नगर स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सामने पहुंच गई। रास्ता भटकने और समय कम होने के कारण वह घबरा गई और भावुक हो गई। उसी दौरान वहां रिजर्व ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट की नजर अन्नू पर पड़ गई। जब उन्होंने उससे बात की, तो अन्नू के ताऊ ने स्थिति स्पष्ट की कि वे दोनों गलती से गलत स्थान पर आ गए हैं। स्थिति को समझते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तुरंत अन्नू और उसके ताऊ को सरकारी वाहन में बैठाया और तय परीक्षा केंद्र चौ. बंसीलाल कॉलेज तक सुरक्षित व समय रहते पहुंचाया। इस सहायता से भावुक हुई अन्नू ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का दिल से आभार जताया।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
परीक्षा देने आए दिव्यांग परीक्षार्थी की मदद करते पुलिस कर्मी।

CET Exam 2025 Haryana को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों सीटों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। कोई भी परीक्षार्थी दोनों दिनों की चारों शिफ्टों की परीक्षा खत्म होने तक किसी भी परीक्षा के पेपर का अवलोकन ना करें। अगर ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम के एमजी रोड पर एक परीक्षार्थी की कार का टायर पंचर हो गया। परीक्षार्थी सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके इसकी मदद के लिए ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे कांस्टेबल रोहित और उसके साथ कौशल रोजगार के तहत लगे कर्मचारी कौशल मदद के लिए जा रहे थे तो उनकी बाइक को पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से पुलिस कांस्टेबल रोहित और कौशल गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोनीपत में डीएवी स्कूल सेक्टर 15, जीवीएम कॉलेज, जी-3 स्कूल में परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया।

कॉमन लिजिबलिटी टेस्ट (CET Exam 2025 Haryana)-2025 के पहले सत्र की परीक्षा के लिए डायल-112 पुलिस ने अपनी डयूटी में सेवा भाव दिखाते हुए तीन परीक्षार्थियों का सहयोग करके उन्हें परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित और प्रवेश के लिए निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही पहुंचा दिया।

कुरुक्षेत्र व करनाल पुलिस के सहयोग से करीब 25 किलोमीटर की दूरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तीन परीक्षार्थी अपना पेपर दे पाए।

पलवल उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए CET की तीन महिला परीक्षार्थियों और उनके एक अटेंडेंट को पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बिठाकर परीक्षा केंद्र — धर्म पब्लिक स्कूल तक भिजवाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अपनी स्वयं की गाड़ी में स्थान दिया, ताकि परीक्षार्थियों को समय पर और सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जा सके।

कुरुक्षेत्र उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सीईटी परीक्षा के दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने गाड़ियों की व्यवस्था की है। जिला में पहले दिन दोनों सत्रों में 31 दिव्यांग परीक्षार्थियों की सीईटी की परीक्षा रही। गाड़ियों की व्यवस्था से दिव्यांग पात्रों ने बिना किसी परेशानी के परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने भी इस व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। साथ ही दिव्यांगों के लिए नियुक्त टीम के कार्य की सराहना की।

CET Exam 2025 Haryana परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए आ रही एक महिला परीक्षार्थी का रास्ते में अचानक सड़क हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस की ERV-217 यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

महिला परीक्षार्थी को प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद, पुलिस टीम ने समय की गंभीरता को समझते हुए बिना किसी देरी के उसे परीक्षा केंद्र “वाल वाटिका पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद” तक पहुंचाया, जिससे वह समय पर परीक्षा में बैठ सकी।

रेवाड़ी उपायुक्त अभिषेक मीणा और पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने CET Exam 2025 Haryana के तहत शटल सेवा व्यवस्था का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने पिक-अप पॉइंट्स और अभ्यर्थियों के आवागमन से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जींद उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह और एडीसी विवेक आर्य ने CET परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

हरियाणा सरकार के आदेशानुसार दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र उनके ही जिले में स्थापित किए गए। परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष टीम बनाकर दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस छोड़ने की सुविधा उपलब्ध करवाई। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन और सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।

CET Exam 2025 Haryana को लेकर प्रदेशभर में अभ्यर्थियों के लिए व्यापक और पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। हर जिले से परीक्षा केंद्रों तक सरकार की ओर से नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है, जिससे लाखों परीक्षार्थियों को समय पर और सुविधाजनक ढंग से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था के तहत उन्हें घर से परीक्षा केंद्र तक लाने की सुविधा भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। सरकार की प्राथमिकता रही कि सभी अभ्यर्थियों को समय पर और बिना किसी असुविधा के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाए।

विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने इन प्रयासों के लिए सरकार और प्रशासन का आभार जताया। CET परीक्षा के लिए जिला पलवल से पहुंचे परीक्षार्थी देवेंद्र ने सरकार द्वारा की गई ट्रांसपोर्ट और अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की।

उन्होंने कहा, “हम बहुत ही सुविधाजनक ढंग से पलवल से नूंह तक बस सेवा के माध्यम से पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद शटल बसों के ज़रिए हमें सीधे परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।”

कुरुक्षेत्र में CET Exam 2025 Haryana के तहत विशेष आवश्यकता वाले (PWD) परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। कर्मचारी स्वयं उनके घर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

CET परीक्षा को लेकर कैथल में तैयारियां पुख्ता रहीं। उपायुक्त प्रीति और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने स्थानीय बस स्टैंड का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए लगाई गई बसों के आवागमन की जानकारी ली और सुनिश्चित किया कि किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा न हो।