पटाखे की चिंगारी ने दर्जनों परिवारों की छिनी छत, विधायक सावित्री जिंदल पहुंची झुग्गियों में रहने वाले लोगों का दर्द बांटने

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

spark of firecrackers took away the roofs of dozens of families, MLA Savitri Jindal reached to share the pain of the people living in slums

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पहले भी लग चुकी हैं कई बार हिसार की झुग्गियों में आग

Hisar Haryana News Today : हिसार में पटाखे की एक चिंगारी से दर्जनों परिवारों के सर से छत छीन गई और उनके जरूर का सामान भी जलकर राख हो गया। हिसार सैक्टर 16-17 की झुग्गियों में दोपहर को अचानक आग लगने से झुग्गियों में रहने वाले परिवारों में भगदड़ मच गई और देखते हुए देखते यह आग वहां पर सारी झुग्गियों में फैल गई। आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आग ने देखते ही देखते दर्जनों झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की सूचना मिलते ही हिसार की विधायक सावित्री जिंदल मौके पर पहुंची और पीड़ित लोगों का दर्द बांटते हुए उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

Hisar MLA सावित्री जिंदल सेक्टर 16/17 के झुग्गियों में लगी आग के बाद निरीक्षक करते हुए

जानकारी के अनुसार सैक्टर 16-17 के पास झुग्गी झोपड़ियों में शुक्रवार दोपहर को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही देखते वहां आग काफी फैल गई। वहां रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई। आसपास के लोगों ने झोपड़ियों में खेल रहे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग इतनी फैल चुकी थी कि उस पर स्थानीय लोगों द्वारा काबू पाना मुश्किल था। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंची। उसके बाद अन्य गाड़ियां भी वहां पर मंगवाई गई। करीब 15-16 गाड़ियों की सहायता से इस आग पर करीब 2-3 घंटे में काबू पाया जा सका। इस दौरान 3-4 छोटे सिलैंडरों में भी धमाका हुआ। कुछ सिलैंडर को लोग आग से दूर ले गए थे।

सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने गाड़ियां वहां पर पहुंची। करीब 15-16 गाड़ियों की सहायता से इस आग पर काबू पाया गया। एक अनुमान के तौर पर 50 से ज्यादा झुग्गियां आग में पूरी तरह से जल गई। आग बुझने के बाद झुग्गियों में रहने वाले लोग अपना बचा खुचा सामान ढूंढने में लगे हुए थे।

उनका कहना था कि आग ने उनके त्यौहार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है। ज्ञात रहे कि हिसार में इससे पहले भी झुग्गियों में आग लग चुकी है। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर यह जरूर कहा जा रहा है कि किसी के द्वारा पटाखा चलाने से निकली चिंगारी से आग लगी है। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्य वहां पर पहुंचे और प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत कर उनके रहने- खाने पीने के सामान को इक्ट्ठा करने की तैयारियों में जुट गए।

विधायक सावित्री जिंदल ने मौके का किया निरीक्षण, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

सैक्टर 16-17 में झुग्गियों में लगी आग का पता चलने के बाद विधायक सावित्री जिंदल ने घटनास्थल का दौरा कर अधिकारियों से बात की और पीड़ितों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अस्थायी आवास प्रदान किया जाना चाहिए ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि वे पीड़ितों के नुकसान की भरपाई में योगदान देंगी। उनका कहना था कि मुझे इस बात का अफसोस है कि आज दिवाली के बाद इस आग ने लोगों को दुखी किया है। उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि जान माल की हानि नहीं हुई और न ही झुलसने जैसी घटना सामने आयी और सब पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।

झुग्गीवासियों ने विधायक के सामने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि वे छठ पूजा की तैयारी में लगे थे और इस हादसे में उनका बड़ा नुकसान हुआ है। विधायक ने आश्वासन दिया कि वह पीड़ितों के साथ खड़ी रहेंगी और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है और पीड़ित परिवारों को प्राथमिक उपचार एवं अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। उनके साथ शकुन्तला राजलीवाला, डी.एन. सैनी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link