Special Gram Sabhas organized in Rewari district villages
-तय शेड्यूल अनुसार जिला में पांच चरणों में आयोजित की जाएंगी ग्राम सभाएं
-केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सूची की जा रही एकत्रित
Rewari News Today: हरियाणा सरकार द्वारा केवल पात्र व्यक्तियों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गांवों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पहले चरण के अंतर्गत शनिवार को रेवाड़ी जिला के 100 से अधिक गांवों में ग्राम सभाएं आयोजित की गईं, जिनमें केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन करते हुए सूची एकत्रित करने का कार्य किया गया।
Rewari Gram Sabha meeting update
एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला में कुल पांच चरणों में ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी तक जिले के सभी गांवों में ग्राम सभाएं संपन्न करवाई जाएंगी। इन ग्राम सभाओं में योजनाओं के लाभार्थियों की सूची एकत्रित की जा रही है, ताकि अपात्र व्यक्तियों को सूची से हटाकर वास्तविक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

एडीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि पारदर्शिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन हो और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। ग्राम सभाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।

ग्राम सभाओं के दौरान सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक न्याय, पशुपालन सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य करवा रही है। ग्राम सभाओं में उपस्थित ग्रामीणों से सुझाव भी लिए गए, ताकि योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की पात्रता शर्तों, आवेदन प्रक्रिया तथा लाभ से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और उनकी शंकाओं का समाधान किया। ग्राम सभाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक न्याय एवं पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।