The incident of cylinder chori from Bharat Gas Agency has been solved
सिरसा जिले के जटार्ना कलां रोड पर स्थित श्री बालाजी भारत गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर चोरी की वारदात को सिरसा जिले की रोड़ी थाना पुलिस ने मात्र 12 घंटों में ही सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किए गए खाली सिलेंडर की बरामद किएहैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जनक राज ने बताया कि गैस एजेंसी के मालिक बंसी लाल अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गैस एजेंसी के सभी कर्मचारियों के साथ गैस एजेंसी बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह एजेंसी में काम करने वाले कर्मबारी परिसर में पहुंचे।
इसके बाद वे गाड़ी लोड करवाने लगे ती उन्हें गैस सिलेंडर बोरी होने का पता लगा। पीड़ित व्यक्ति के शिकायत पर थाना रोड़ी में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान रोड़ी थाना की एक पुलिस टीम ने सुराग जुटाते हुए गैस एजेंसी पहुंचकर जब सीसीटीवी की जांच की तो सामने आया कि मंगलवार रात करीचन साढ़े 10 बजे एजेंसी की दीवार के ऊपर चढ़कर युवक अंदर आते दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था।
रोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम ने मात्र 12 घंटों के अंतराल में ही गैस सिलेंडर चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को सुरतिया नाका से काबू कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार उर्फ नंदू पुत्र विजय कुमार निवासी पखोकलां जिला बरनाला हाल झुनीर बोहा व हरप्रीत उर्फ सोनी पुत्र सतपाल निवासी पछीकलां जिला बरनाला, पंजाब के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा खाली गैस सिलेंडर बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।