युवक का अपहरण कर मारपीट, धमकी देकर शाह सतनाम सिंह चौंक पर छोड़कर फरार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

The youth was kidnapped, beaten up and threatened and left at Shah Satnam Singh Chowk and escaped

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Sirsa News Today : सिरसा शहर के भादरा बाजार स्थित जैन स्कूल वाली गली निवासी एक युवक को गाड़ी सवार युवकों द्वारा अपहरण कर मारपीट किए जाने के मामला सामने आया है। आरोपितों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद उसे शाह सतनाम सिंह चौंक पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयानों में योगेश ने बताया कि वह मोहता मार्कीट में कपड़े की दुकान पर काम करता है। 4 दिसंबर की सांय को वह दुकान के बाहर घर जाने के लिए खड़ा था। इसी दौरान राजीव सैनी उर्फ नीटू पुत्र लीलाधर निवासी जंडवाला मौहल्ला सिरसा आया और मेरी बाजू पकड़कर मुझे कुछ दूरी पर खड़ी एक कार के पास ले गया, जिस कार में पहले से सोनू बंसल पुत्र बाबूलाल, हर्ष पुत्र राजेश कोचर व आनंद उर्फ डांगी निवासी जंडवाला मौहल्ला सिरसा मौजूद थे।

कार के नजदीक पहुंचते ही राजीव सैनी ने खिड़़की खोलकर मुझे धक्का देकर कार में डाल लिया और राजीव सैनी ने मुझे धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। वे उसे सैनी रिसोर्ट में ले गए, जहां पर विक्रम पुत्र लीलाधर निवासी जंडवाला मौहल्ला सिरसा व 4-5 अन्य नौजवान मौजूद थे, जिन्होंने मुझे रिसोर्ट के एक कमरे में बंद करके मेरे साथ बैल्ट व डंडों से मारपीट की।

करीब 1 घंटे तक मेरे साथ मारपीट करने के बाद पुलिस को शिकायत करने पर फिर कभी जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे उसी गाड़ी में सतनाम चौक पर छोड़कर कार सहित भाग गए। किसी तरह उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है  पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link