Thousands of metric tons of wheat got wet in Barwala Anaaj Mandi
हिसार में शनिवार दोपहर बाद अचानक से मौसम में बदलाव हुआ। बदलाव के चलते बरवाला और उकलाना में तेज वर्षा हुई। इसके साथ ही हिसार शहर में बूंदाबांदी हुई। वर्षा के कारण Barwala Anaaj Mandi में खुले में रखा गेहूं भीग गया। बरवाला की मंडी में अभी 10 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं खुले में या बोरियां में रखा हुआ है।
मौसम में बदलाव के चलते पहले ही वर्षा की संभावना व्यक्त की गई थी। उसी के कारण मौसम में बदलाव से दोपहर बाद अचानक तेज वर्षा हुई। बरवाला की मंडियों में जहां 87 हजार 717 मीट्रिक गेहूं पहुंचा था जिसमें से 77 हजार मीट्रिक गेहूं का उठान हो चुका हैं।
मगर 10 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं मंडी में ही रखा हुआ है। वर्षा होने पर बोरियां भीग गई और गेहूं का दाना पानी में बह गया। उकलाना की मंडी में अभी पांच हजार मीट्रिक गेहूं खुले या बोरियों में रखा हुआ है। बरवाला में वर्षा से मार्केट कमेटी प्रशासन के दावों की पोल खोल गई। बरसात में अनाज मंडी में पड़ी खरीद एजेंसियों व आढतियों की गेहूं भीग रही है। ऐसे में मार्केट कमेटी प्रशासन अनाज को वर्षा से बचाने के पुख्ता इंतजाम करने में विफल साबित हुआ है।
हांसी में जोरदार धमाके के साथ मचा हड़कंप,
हिसार में भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित चार गिरफ्तार,
हिसार सीआईए पुलिस पर लगा अगवा कर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






















