Two girls who went to submit their files in Hisar College are missing
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हिसार जिले के एक कॉलेज में अपनी फाइल जमा करवाने गई चरखी दादरी और व हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र की दो युवतियां अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। दोनों यूट्यूब के परिजन कॉलेज के बाहर उनके आने का इंतजार करते रहे लेकिन जब काफी समय तक नहीं आई और अंदर जाकर पता किया तो पता चला कि वह तो काफी देर पहले ही यहां से जा चुकी हैं। उन दोनों युवतियों के फोन भी बंद आ रहे हैं। अग्रोहा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों ही मामलों में गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
अग्रोहा थाना पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी जिले के गांव रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपनी लड़की के साथ उसकी फाइल जमा करवाने के लिए हिसार जिले के अग्रोहा स्थित कल्पना चावला कॉलेज ( Kalpana Chawla college Amroha Hisar ) आया था। उसकी बेटी कॉलेज के अंदर अपनी फाइल जमा करवाने चली गई और वह बाहर बैठकर उसका इंतजार करने लगा। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसकी बेटी बाहर नहीं आई तो उसने अंदर जाकर पता किया। तो वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि वह यहां से जा चुकी है।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जब उसने अपनी बेटी के मोबाइल फोन पर फोन मिलाया तो उसके दोनों ही मोबाइल नंबर बंद मिले। उसकी बेटी का कद 5 फुट 3 इंच, हष्ट-पुष्ट शरीर, चेहरा गोल, रंग गेहुंआ है।
वही हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव गैबीपुर निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी बहन अपनी सहेली के साथ अग्रोहा गई थी और वह कल्पना चावला कॉलेज अग्रोहा में अपनी फाइल जमा करवाने के लिए अंदर चली गई। वह अपनी बहन का बाहर बैठकर इंतजार कर रहा था लेकिन काफी समय बीच जाने के बावजूद भी उसकी बहन कॉलेज के अंदर से फाइल जमा करवा कर बाहर नहीं आई। जब उसने अंदर जाकर कॉलेज के स्टाफ से अपनी बहन के बारे में पता किया तो उन्होंने बताया कि वह तो यहां से जा चुकी है। जब उसने उसके फोन पर फोन मिलाया तो उसका फोन बंद मिला।
एक ही दिन में एक ही कॉलेज से दो छात्राओं का इस तरह से लापता होना कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है। छात्राएं किन परिस्थितियों में लापता हुई है इसमें कॉलेज प्रशासन की लापरवाही है या छात्राएं अपने परिजनों को धोखा देकर कहीं चली गई है इसका पता तो पुलिस जांच में ही साफ हो पाएगा। हालांकि दोनों ही मामलों में अग्रोहा थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।