Uklana Hisar sadhu Vikas Giri Murder Case Update :
Uklana Hisar News : हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में करीब दो साल पहले हुई हत्या की गुत्थी को हिसार पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने हत्या के मामले में एक नाबालिग किषोर सहित दो को काबू किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 13-14 मार्च 2023 की रात को कलोदा रोड़ पर नाथुनाथ की जोहड़ी पर रहने वाले साधु विकास गिरी की अज्ञात लोगों द्वारा लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी और उसकेषव को नहर में फेंक दिया था। ताकि किसी को हत्या का पता ना चले। उकलाना थाना पुलिस ने 29 मार्च को इस मामले में केस दर्ज किया था और जांच षुरू कर दी थी।
हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम और उकलाना थाना पुलिस टीम ने साधु विकास गिरी की हत्या के मामले में कारवाई करते हुए बिठमड़ा निवासी कष्मीर को गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या की वारदात में षामिल एक नाबालिग किषोर को भी अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेष किया। जहां से नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं कष्मीर को पुलिस रिमांड पर लिया है।
हरियाणा में भरी पंचायत के बीच मर्डर, चचेरे भाई ने चाकू मारकर की हत्या, एक गंभीर,
गर्दन काट कर पत्नी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, ससुर के बयान और आरोपित पति के खुलासे में समानता,
पत्नी की गला घोंटकर हत्या, एक दूसरे के चरित्र पर करते थे शक,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.