Uklana MLA Naresh selwal Baad grast Gaon visit
Uklana News : उकलाना हलके के विभिन्न गांवों में जलभराव की भयावह स्थिति का जायजा लेते हुए विधायक नरेश सेलवाल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। Uklana MLA ने कहा कि सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तरह से विफल रही है और ग्रामीणों को अपने संसाधनों व ग्राम पंचायतों के स्तर पर ही व्यवस्थाएं करनी पड़ रही हैं। विधायक नरेश सेलवाल ने आज साबरवास, पाबड़ा, खैरी की ढाणी, कुलेरी और किरमारा गांवों का दौरा कर जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया।
Uklana MLA ने बताया कि साबरवास और अग्रोहा गांव की समस्या को वे विधानसभा के तीनों सत्रों में उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पूरा गांव पानी में डूबा हुआ है, कोई भी गली ऐसी नहीं बची जहां पानी न भरा हो। किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैंए कई घर ढह गए हैं और अनेक मकानों में दरारें आ गई हैं।
Uklana MLA ने पनिहारी, बयाना खेड़ाए ढ़ाड, बधावड़, खरक पूनिया, मतलोडा, बनभौरी, छान और हसनगढ़ गांवों का दौरा किया। बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। उकलाना विधायक नरेश सेलवाल ने बताया कि पूरे हलके में खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे किसान पूरी तरह बर्बादी का सामना कर रहे हैं। कई घरों में पानी घुस जाने से लोगों को बेघर हो गए हैं। सेलवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि न तो जलनिकासी की व्यवस्था की गई है और न ही राहत सामग्री पहुंचाई गई है।
जिन गांवों में पुराने मोटर पंप लगे हैं, वे खराब हालत में हैं और किसी भी गांव में नया पंप नहीं लगाया गया। इससे साफ है कि सरकार सिर्फ कागजों पर काम कर रही है, जमीन पर हकीकत कुछ और ही है। Uklana MLA ने मांग की कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को कम से कम 15 से 20 लाख रुपए की राशि तुरंत उपलब्ध कराई जाए ताकि पंचायतें जलनिकासी और अन्य राहत कार्यों पर खर्च कर सकें।