videsh bhejane ke naam par thagi apaharan hisar breaking News
Hisar Breaking News : विदेश भेजने के नाम पर युवकों को ठगने, उनका अपहरण कर विदेश में बंधक बनाने और मारपीट कर फिरौती वसूलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ हिसार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
विदेश भेजने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, हिसार में सामने आया सनसनीखेज मामला
हिसार पुलिस ने इस गंभीर मामले में काकी पिंड, जिला जालंधर (पंजाब) निवासी सोमनाथ उर्फ संधू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अमेरिका भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी, पीड़ित को विदेश में बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देकर अतिरिक्त रकम वसूलने के आरोप हैं।
अमेरिका भेजने का झांसा देकर शुरू हुई ठगी की साजिश
मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना हिसार के जांच अधिकारी ASI विनोद कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइन हिसार में गांव बिठमड़ा, जिला हिसार निवासी जगजीत सिंह द्वारा शिकायत दी गई थी। शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसे अमेरिका भेजने का सपना दिखाया और इसके बदले में 35 लाख रुपये की मांग की। आरोपियों ने खुद को विदेश भेजने वाले बड़े एजेंट बताकर भरोसे में लिया और धीरे-धीरे रकम ऐंठना शुरू कर दिया।
दुबई से माली (अफ्रीका) तक भेजा, फिर बनाया बंधक
शिकायत के अनुसार योजना के तहत पहले पीड़ित को दुबई भेजा गया। वहां से आगे उसे माली (अफ्रीका) भेज दिया गया, जहां हालात बिल्कुल अलग निकले। पीड़ित का आरोप है कि माली पहुंचते ही उसे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया गया। उसके साथ मारपीट की गई, नकदी और पासपोर्ट छीन लिया गया और उसे बंधक बनाकर रखा गया।
जान से मारने की धमकी देकर मांगी फिरौती
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और जान से मारने की बात कही। इसी दबाव में उससे अतिरिक्त 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। परिवार की मजबूरी और बेटे की जान बचाने के लिए परिजनों ने किसी तरह पैसे जुटाकर आरोपियों को दिए।
लगभग 27 लाख रुपये की ठगी का आरोप
शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने उससे कुल मिलाकर लगभग 26.97 लाख रुपये की ठगी की। इसमें नकद राशि, विदेशी मुद्रा, हवाई यात्रा खर्च और अन्य खर्च शामिल हैं। पीड़ित ने किसी तरह विदेश से भारत लौटकर पूरे मामले की शिकायत हिसार पुलिस को दी।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित की शिकायत पर थाना सिविल लाइन हिसार में 16 जुलाई 2024 को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, लेन-देन के रिकॉर्ड और अन्य जानकारियों के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमनाथ उर्फ संधू को गिरफ्तार कर लिया।
3 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी की रकम की बरामदगी, अन्य संलिप्त आरोपियों की पहचान और पूरे नेटवर्क की कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
अंतरराज्यीय गिरोह का शक, कई और नाम सामने आ सकते हैं
पुलिस को आशंका है कि यह मामला किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे अंतरराज्यीय ठग गिरोह सक्रिय हो सकता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी इससे पहले कितने लोगों को इसी तरह विदेश भेजने के नाम पर ठग चुका है। आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी के बढ़ते मामले
गौरतलब है कि हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भोले-भाले युवकों को बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर उनसे लाखों रुपये वसूले जाते हैं। कई मामलों में युवकों को अवैध रास्तों से विदेश भेजकर उनकी जान भी खतरे में डाल दी जाती है।
हरियाणा में ईनामी बदमाश का एनकाउंटर, देखें वीडियो, क्लिक करें
पुलिस की अपील: एजेंट की जांच-पड़ताल जरूर करें
हिसार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि विदेश जाने के लिए किसी भी एजेंट को पैसे देने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें। केवल सरकार से पंजीकृत एजेंट के माध्यम से ही विदेश जाने की प्रक्रिया अपनाएं। किसी भी तरह के संदेह की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
जांच जारी, अन्य आरोपियों की तलाश तेज
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस ठगी नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
हरियाणा आज के ताजा समाचार:
अब सरकारी योजनाओं की चाबी बनेगी फार्मर आईडी: Agristack Farmer ID के लिए जरूरी कागजात,
CSC VLE के लिए 2026 का नया नियम बना आफत: नहीं मानने पर CSC ID होगी बंद,
खरखौदा में अंकित रिढाऊ का एनकाउंटर, लगी दो गोलियां, आईएमटी एरिया में मुठभेड़,
जाट शासकों की वीरता की कहानी, जाटों का इतिहास,
इनेलो की रणनीति से भाजपा कांग्रेस में खलबली, इनेलो नेता ने कांग्रेस विधायक को लिया आड़े हाथों,