कैप्टन अभिमन्यु और जस्सी पेटवाड़ में छिड़ी जुबानी जंग : जस्सी बोला BJP प्रत्याशी का सपना निकला सफेद हाथी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

war of words broke out between Captain Abhimanyu and Jassi Petwar : Jassi said that the dream of the BJP candidate turned out to be white elephant

क्या हांसी जींद रेलवे लाइन पर दौड़ी रेल – जस्सी पेटवाड़

Haryana News Today : हांसी जींद रेल मार्ग पर रेल दौड़ाने का झूठा सपना दिखाना बिल्कुल सफेद हाथी निकला, तत्कालीन वित्तमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने तो पूरे एरिया में लड्डू बंटवा कर झूठी वाह वाही लूटने और पोस्टर लगवाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है। जिनको नारनौंद क्षेत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उक्त शब्द नारनौंद हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने हल्के के दर्जनों गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान संबोधित करते हुए कहे। कैप्टन अभिमन्यु के बाद अब जस्सी पेटवाड़ भी उन पर लगातार हमलावर होते हुए उनकी झुठ के पुलिंदे जनता के बीच में खोल रहे हैं।

जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु पहली बार जब नारनौंद के चुनावी दंगल में उतरे थे तब से लेकर आज तक अपनी झूठ की दुकान सजाए हुए हैं। वो कभी हल्के में आकर मुख्यमंत्री बनने का सपना दिखाते हैं तो कभी नारनौंद क्षेत्र में कारखाने लगाकर यहां के युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं। 15 साल बीत जाने के बाद आज तक वो ना ही तो कैप्टन अभिमन्यु मुख्यमंत्री बने हैं और ना ही नारनौंद क्षेत्र में उन्होंने कोई फैक्ट्री लगवाई है। उन्हें आपके विकास, आपके बच्चों को रोजगार देने से कोई मतलब नहीं है। बल्कि वो तो अपने कारोबार को बचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं।

जस्सी पेटवाड़ ने कैप्टन के बयान का जवाब देते हुए कहा कि उनके संस्कार लोगों से अपने पांव को हाथ लगवाने के है और हमारे संस्कार बढ़े बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लेने के संस्कार हैं। जस्सी ने कहा कि मेरे अंदर अगर गाटर होता तो आज युवा वर्ग का प्यार, बुजुर्गों का आशीर्वाद मेरे साथ नहीं होता। बल्कि जिस तरह से कैप्टन साहब अब भी सिक्योरिटी के बिना अपनों के बीच नहीं आ सकते वो गाटर तो उनके अंदर अब भी ज्यों का त्यों है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बिना धन-बल के चुनाव में अकेले उतरे और मैं भी अकेला उतरुगां। तब पता चलेगा कि हल्के की जनता किससको चाहती है।

जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि अगर कैप्टन अभिमन्यु में धन-बल का घमंड नहीं होता तो आज उनकी पत्नी, बेटा सहित पूरा परिवार व छत्तीसगढ़ वाले कर्मचारियों को उनके लिए वोट मांगने आपके बीच नहीं आना पड़ता। लेकिन वो हर चीज का मोल भाव कर खरीदना जानते हैं, लोगों का प्यार और आशीर्वाद लेना उनके बिजनेस से बाहर है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading