10th class student died after drowning in water tank in Rohtak
रोहतक में जलघर के टेंक मं डूबने से छात्र की मौत
Rohtak News : हरियाणा के रोहतक में बुधवार को दसवीं कक्षा के छात्र की जलघर के टैंक में डूबने से मौत हो गई। छात्र अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था कि गहरे पानी में डूब गया। कड़ी मश्शकत के बाद छात्र को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक छात्र की पहचान रोहतक शहर के विजय नगर निवासी चिराग के रूप में हुई है। जो झज्जर रोड़ पर जनस्वास्थ्य विभाग के जलघर में 10-12 दोस्तों के साथ नहाने गया था।
चेतावनी बोर्ड लगाने के बावजूद भी युवा नहाने आते हैं जलघर के टेंक में
रोहतक के झज्जर रोड़ पर बने जलघर में सार्वननिक स्थान की तरह खुले पड़े जलघर के टैंक में आए दिन युवा नहाने के लिए जाते हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से चेतावनी बोर्ड लगाया गया है कि टेंक गहरा है इससे दूरी बनाए रखें और इसमें प्रवेश करना निशेध है। उसके बावजूद भी गर्मी के मौसम में युवा इस जलघर के टेंक में नहाते नजर आते हैं। विजय नगर का रहने वाला दसवीं कक्षा का छात्र चिराग भी अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए जलघर के टैंक पर गया था।
फायर ब्रिगेड कर्मियों को सफलता नहीं मिली तो NDRF को बुलाया
जब चिराग अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए जलघर के टेंक में उतरा तो वो अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। डर के मारे उसके दोस्त वहां से भाग गए और इसकी सूचना उन्होंने चिराग के परिजनों को दी। परिजन तुरंत ही मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना डाॅयल 112 पुलिस टीम को दी। पुलिस टीम व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने चिराग को निकालने का प्रयास किया, लेकिन टेंक की गहराई और पानी ज्यादा होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। उसके बाद NDRF को बुलाया गया। गौताखोरों और एनडीआरएफ की टीम की मदद से चिराग को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिराग की सांसे थमने से उसकी मौत हो चुकी थी।
छात्र के डूबने की सूचना मिलते ही शिवाजी काॅलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.