बहनोई को Aadhar Hospital Hisar में डॉक्टर को दिखाने आए व्यक्ति का मोटरसाइकिल चोरी
Hisar News : उपचार करवाने बाइक पर आए एक व्यक्ति की Aadhar Hospital Hisar पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। काफी तलाश करने के बावजूद भी जब उसकी बाइक का कोई पता नहीं चला। उसने इसकी शिकायत आजाद नगर थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके चोर की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बरवाला क्षेत्र के गांव के मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
आधार अस्पताल की पार्किंग से मोटरसाइकिल चोरी
हिसार के आजाद नगर थाना पुलिस शिकायत में थाना आजाद नगर में गांव स्याहवडा निवासी शमशेर सिंह ने बताया था कि 19 फरवरी को वह अपने बहनोई के इलाज के लिए मोटरसाइकिल पर सवार हो आधार अस्पताल आया था और उसने मोटरसाइकिल आधार अस्पताल के बाहर पार्किंग में खड़ी की थी। डॉक्टर से मिलकर अस्पताल के बाहर आए तो मोटरसाइकिल वहा नहीं मिला। जिसे वह से किसी ने चोरी किया है। पुलिस ने शमशेर की शिकायत पर मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Aadhar hospital news )