नारनौंद में अभय चौटाला ने भाजपा कांग्रेस को घेरा, मैं राज के लालच में किसी की गोद में नहीं बैठूंगा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Abhay Chautala surrounded BJP and Congress in Narnaund, I will not sit in anyone’s lap in greed for power – Haryana News Today

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Narnaund News : 10 साल के कार्यकाल के दौरान किसान, गरीब मजदूर के लिए कोई काम किया है और ना ही कांग्रेस के 10 सालों में कोई विकास कार्य हुआ। हुड्डा के राज में रोहतक के अलावा कहीं कोई काम नहीं हुआ और ना ही बुजुर्ग और कर्मचारियों के लिए कोई ठोस योजना बनाई। उक्त बातें इनेलो ( INLD narnaund ) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने इन्हीं उम्मीदवार उम्मीदवार दाखिल करने के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने किसानों पर लाठी बरसाने का काम किया है और अपने 10 साल के शासनकाल के दौरान दो बार प्रदेश को जलाकर भाईचारे को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई है। जहां पूरे प्रदेश में 36 बिरादरी का भाईचारा मजबूत होता था वहीं भाजपा के शासन आते ही लोग धर्म जात में बढ़कर रह गए हैं। हुड्डा ने सी एल यू करके किसने की बेस्ट कीमती जमीन को सस्ते दामों में खरीद कर प्रदेश के किसानों को लूटने का काम किया है। नारनौंद हल्का इनेलो का गढ़ रहा है और दो चुनाव में झूठ बोलकर यहां के लोगों को भाजपा और कांग्रेस ने बदलने का काम करके यह सोच रहे हैं कि अब नारनौंद हल्का इनेलो का गढ़ नहीं रहा बल्कि इस चुनाव में उन्हें पता चल जाएगा की इनेलो का एक-एक कार्यकर्ता आज भी मजबूती के साथ खड़ा है और इनेलो बस का उम्मीदवार को इतने माध्यम से जीत कर विधानसभा भेजेंगे की जीत का मार्जिन मेरी विधानसभा सीट भी नहीं दे पाएगी।

उन्होंने कहा कि एक बार गलती से उमेद लोहान कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन जल्दी ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और दोबारा फिर चौधरी देवीलाल की नीतियों में विश्वास जताते हुए इन दिनों में आ गए और आज उसी का इनाम उन्हें इन्हीं लोग विश्वास ने अपना उम्मीदवार बनाकर दे दिया है और अगर आप लोगों ने उमेद को विधायक बनकर विधानसभा भेज दिया तो उसकी इतनी पावर दे देंगे कि आपको अपने कार्यों के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही आपके कामों को रोकने वाला कोई पैदा होगा।

उन्होंने कहा कि तीनों लोक सभा की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 7:30 हजार पर मासिक पेंशन बेरोजगारों को रोजगार और ग्रहणी महिलाओं को हर महीने मुक्त में गैस सिलेंडर और रसोई के लिए 1100 रुपए घर खर्च का देने का कार्य किया जाएगा साथ ही जो युवा बेरोजगार रह जाएंगे उन्हें हर महीने 21000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देकर उनका मान सम्मान किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link