हांसी भिवानी मार्ग पर ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 9 महीने के बच्चे की मौत, परिजन घायल
 Bike rider woman dies after being hit by car near Nangthala village

Accident on Agroha Barwala Road : हिसार जिले के अग्रोहा बरवाला मार्ग पर षनिवार को दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। गांव नंगथला के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अग्रोहा मैडिकल काॅलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मृतक महिला के बेटे के ब्यान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच षुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक अग्रोहा बरवाला मार्ग पर गांव नंगथला से किरमारा रोड़ के नजदीक षनिवार की दोपहर को एक कार और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार महिला टक्कर लगते ही उछलकर दूर जा गिरी और बाइक सवार युवक वहीं पर गिर गया। कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से अग्रोहा मैडिकल काॅलेज में ले जाया गया। जहां पर डाॅक्टरों ने महिला को मृत घोशित कर दिया। जबकि युवक का उपचार षुरू कर दिया।

मृतक महिला की पहचान हिसार जिले के गांव नंगथला निवासी सुनीता के रूप में हुई। जबकि युवक नंगथला गांव का ही आर्यन बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही अग्रोहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के षव को कब्जे में लेकर मृतक के बेटे नंगथला निवासी प्रदीप की षिकायत पर क्रेटा गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के षव का पोस्टमार्टम करवाकर षव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

मृतक महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और वो तीन बच्चों की मां थी। उसके दो बेटियां व एक बेटा है, जो सभी षादी षुदा है। मृतक महिला के बेटे प्रदीप ने बताया कि उसकी मां उसके परिवार के आर्यन के साथ बाइक पर सवार होकर किरमारा रोड़ पर उनके खेत में जा रही थी कि जब वो किरमारा रोड़ के नजदीक पहुंचे तो अग्रोहा की तरफ से आई क्रेटा गाडी न0 HR-21Q-4225 के नामपता नामालुम चालक ने अपनी गाडी को गफलत लापरवाही से चलाकर किया है जिस कारण एक्सीडैन्ट मे लगी चोटो के कारण मेरी माता सुनीता की मृत्यु हो गई वा आर्यन के काफी चोटे लगी है।

Hisar News : हिसार में मकान की खिड़की तोड़ घुसे चोर, लाखों रूपए की नगदी व जेवरात चोरी ,

प्रेम प्रसंग के चलते लड़का लड़की नहर में कूदे, लड़की की मौत, लड़के की तलाश जारी,

हरियाणा सरकार ने मॉडल ट्रांसफर पॉलिसी की लॉन्च, कर्मचारियों के नई आदर्श ट्रांसफर पॉलिसी 2025 के तहत होंगे तबादले,


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading